Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
यूक्रेनी सेना ने रूसी फ्यूल डीपो को किया तबाह

यूक्रेनी सेना ने रूसी फ्यूल डीपो को किया तबाह

यूक्रेनी सेना ने खेरसॉन क्षेत्र में Chornobaivka के नजदीक रूसी फ्यूल डीपो को तबाह कर दिया है. यूक्रेन के ऑपरेशनल कमांड साउथ ने जानकारी दी है, इस एरिया में एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइळ सिस्टम, टैंक, कई मिलिट्री इक्विपेमेंट औऱ 29 रूसी सेना थे, जिन्हें यूक्रेनी सेना ने काफी नुकसान पहूंचाया है. 

रूस ने पोलैंड बॉर्डर के नजदीक लवीव में मिलिट्री फैसिलिटी को निशाना बनाया है.. लवीवी गवर्नर का कहना है कि यावरोव डिस्ट्रिक के मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड के पास भयंकर विस्फोट हुआ है. रूसी सेना ने इस्टर्न यूक्रेन में कुल 8 हमले किए हैं.

यूक्रेन ऑपरेशनल टैक्टिकल ग्रूप इस्ट ने जानाकारी दी है कि यूक्रेनी सेना 178 रूसी सेना, 5 टैंक, 7 इंफैंट्री फाइटिंग व्हिकल, 2 आर्मर्ड प्रसनल कैरियर और 2 आर्मर्ड फाइटिंग व्हिकल को नुकसान पहुंचाया है.

डोनेत्सक इलाके में रूसी सेना के हमले में 9 सिविलियन की मौत औऱ 6 की घायल की खबर है. Lyman सिटी में 3, Avdiivka में 2 और 4 अन्य इलाकों में मारे जाने की खबर है. लुहान्स्क में रूसी सेना के हमले में 10 लोग मारे गए हैं और हॉस्पिटल को नुकसान हुआ है.

कीव में रूसी हमलों के मद्धम पड़ते ही कई देशों की एम्बेसी फिर काम करना शुरू कर दिया है.

कीव में आज से भारतीय एम्बेसी भी करना शुरू कर देगी. इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास, जो अस्थायी रूप से वारसॉ (पोलैंड) से चल रहा था, 17 मई से कीव में अपना संचालन फिर से शुरू करेगा.

तुर्की ने नाटो में स्वीडन और फिनलैंड की मेंबरशिप पर रोड़ा अटका दिया है. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन का कहना है कि अगर स्वीडन और फिनलैंड तुर्की पर प्रतिबंध लगाते हैं तो वो भी नाटो में उनकी एंट्री को मंजूरी नहीं देंगे.

रूसी हमले से विस्थापित नागरिकों के लिए यूक्रेन और जापान ने 10 करोड़ डॉलर का लोन एग्रीमेंट किया. नॉर्वे, डेनमार्क और आइसलैंड ने स्वीडन और फिनलैंड को नाटो मेंबरशिप मिलने से पहले सुरक्षा गारंटी दी है. मारियुपोल के अजोवस्टल स्टील प्लांट में फंसे 260 सैनिकों को निकाल लिया गया है.

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version