Hapur – योगी सरकार की सख्ती के बावजूद अवैध एनिमल वेस्टेज के गोदामों पर पॉल्यूशन विभाग व अधिकारी मेहरबान!

हापुड़ से खबर सामने आई है, जहां योगी सरकार की सख्ती के बावजूद अवैध एनिमल वेस्टेज के गोदामों पर पॉल्यूशन विभाग व अधिकारी मेहरबान होते हुए नजर आ रहे हैं। योगी सरकार के अवैध एनिमल वेस्टेज गोदाम को बंद करने के आदेशों को अवैध गोदाम मालिक नहीं मानते हैं।

हापुड़ से खबर सामने आई है, जहां योगी सरकार की सख्ती के बावजूद अवैध एनिमल वेस्टेज के गोदामों पर पॉल्यूशन विभाग व अधिकारी मेहरबान होते हुए नजर आ रहे हैं। योगी सरकार के अवैध एनिमल वेस्टेज गोदाम को बंद करने के आदेशों को अवैध गोदाम मालिक नहीं मानते हैं। बेखौफ एनिमल वेस्टेज गोदाम मालिक प्रदूषण फैला रहे हैं। वो बिना अनुमति के बेखौफ होकर अवैध कारोबार किये जा रहे हैं। अवैध एनिमल वेस्टेज गोदामों से इलाके मे बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो रखा है।

इसी के चलते हापुड़ के व्यक्ति ने अवैध एनिमल वेस्टेज गोदाम की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो के जरिए एनिमल वेस्टेज गोदामों को हापुड़ डीएम से बंद करने की गुहार लगाई गई है। आपको बता दें सिटी कोतवाली के रामपुर रोड सिकंदर गेट क्षेत्र में अवैध एनिमल वेस्टेज गोदाम है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version