CM Yogi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित एक सभा के दौरान समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी अब माफिया और अपराधियों को पनपाने का ‘प्रोडक्शन हाउस’ बन गई है, जहां से दुर्दांत अपराधी, माफिया और दुष्कर्मी पैदा हो रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने इस ‘प्रोडक्शन हाउस’ का CEO अखिलेश यादव को बताया।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले अपराध और अराजकता के लिए जाना जाता था। महिलाएं असुरक्षित थीं, व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस करते थे और किसानों तथा नौजवानों का हाल खराब था। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार के आने के बाद, राज्य में बदलाव आया है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले राज्य में पैसों की बंदरबांट होती थी, और सैफई के लिए पूरा पैसा खर्च कर दिया जाता था।
योगी ने समाजवादी पार्टी को एक “माफिया-आपराधी प्रोडक्शन हाउस” करार दिया और कहा कि कोई भी बड़ा अपराधी, जैसे अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी, सपा के संरक्षण में ही पनपे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों का नारा बन चुका है, “जहां दिखे सपाई, वहीं बिटिया घबराई,” यह दिखाता है कि पार्टी में अपराधियों और माफियाओं का जमावड़ा है।
यह भी पढ़ें : चंद्र शेखर आजाद ने केंद्रिय कृषि मंत्री को लिखा पत्र, किसानों की समस्याओं के निपटारे पर की बात
सीएम ने उपचुनाव को भविष्य तय करने वाला चुनाव करार दिया और कहा कि फूलपुर की बाढ़ और सिंचाई की समस्याओं को जल्द हल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उस सरकार को शर्म आनी चाहिए, जो गरीबों और किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ या अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसे अपराधियों को “जहन्नुम में पहुंचाने” का काम किया जाएगा।
राम मंदिर के मुद्दे पर भी सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा, जिन्होंने पहले इसके निर्माण का विरोध किया था। इसके अलावा, उन्होंने इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गठबंधन राष्ट्रीय अस्मिता से खिलवाड़ कर रहा है, और विशेष रूप से कश्मीर में धारा 370 की वापसी के उनके प्रयासों को लेकर चिंता जताई।