Prayagraj new circle rate update: प्रयागराज में जमीन और प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। निबंधन विभाग ने शहर और ग्रामीण इलाकों में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार करछना, फूलपुर और सोरांव तहसील में पांच से 30 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाया जाएगा। वहीं सदर तहसील के सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाकों में पांच से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी, जबकि गांवों में यह बढ़ोतरी पांच से 30 प्रतिशत तक रहेगी। दरअसल, सिविल लाइंस, जॉर्ज टाउन, टैगोर टाउन और अशोक नगर जैसे चुनिंदा इलाकों का सर्किल रेट पहले ही काफी बढ़ा हुआ है। इस कारण इन जगहों पर इस बार कम बढ़ोतरी की जा रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों में रेट में अधिक बदलाव संभव है।
15 दिसंबर से लागू होगा नया सर्किल रेट
निबंधन विभाग 15 दिसंबर से नया सर्किल रेट लागू करने जा रहा है। विभाग की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना 12 दिसंबर को जारी की जाएगी। इसके बाद 13 और 14 दिसंबर को सभी रेट को सिस्टम में फीड किया जाएगा। इस बार सदर तहसील में पांच से 15 प्रतिशत तक परिवर्तन होगा, जबकि इसके गांवों में पांच से 30 प्रतिशत तक रेट बढ़ सकते हैं। यह बदलाव इसलिए भी अहम है क्योंकि लंबे समय से सर्किल रेट संशोधन की मांग की जा रही थी। जमीनों की कीमत बढ़ने के बावजूद कई क्षेत्रों में रेट अपडेट नहीं हो पाए थे।
किन तहसीलों में रेट बढ़ रहे हैं?
हंडिया, बारा, मेजा और कोरांव तहसीलों में पांच से 15 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाया जाएगा। वहीं सोरांव, फूलपुर और करछना तहसील में नगर निगम वाले क्षेत्रों में पांच से 30 प्रतिशत तक और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी। रेट लिस्ट तैयार करने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।करछना, मेजा, बारा और हंडिया की लिस्ट एसडीएम और तहसीलदार द्वारा भेज दी गई है, जबकि कोरांव, फूलपुर, सदर और सोरांव की सूची अभी तैयार नहीं हो सकी है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में ये सभी लिस्ट विभाग को मिल जाएंगी।
एआईजी स्टांप का क्या कहना है?
एआईजी स्टांप राकेश चंद्रा के अनुसार, सभी तहसीलों की रिपोर्ट आज तक आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया के कारण उत्तर प्रदेश स्टांप एवं निबंधक अधिकारी संघ का लखनऊ में 12 और 13 दिसंबर को प्रस्तावित अधिवेशन भी स्थगित कर दिया गया है। नये सर्किल रेट पर जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और अंतिम निर्णय लिया जाएगा।



