Prayagraj railway murder case: Prayagraj रेलवे जंक्शन पर बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक विक्षिप्त युवक ने ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मचारी अमित कुमार पटेल पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हमलावर ने बीचबचाव करने आए आरपीएफ जवान माधव सिंह पर भी हमला किया और फिर खुद पूर्वा एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दिल दहला देने वाली वारदात प्लेटफार्म 7/8 पर घटी, जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हो रही है। मृतक रेलकर्मी की उम्र 24 वर्ष थी।
लोहे की रॉड से वार कर की हत्या
घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है जब कैरेज एंड वैगन विभाग में मैकेनिकल हेल्पर के पद पर तैनात 24 वर्षीय अमित कुमार पटेल प्लेटफार्म 7/8 के आउटर एरिया में अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। तभी अचानक एक युवक आउटर की दिशा से आता है और लोहे की भारी रॉड से अमित के सिर और चेहरे पर कई बार हमला करता है। हमले में अमित की मौके पर ही मौत हो जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना तेजी से हुआ कि बचाव का मौका ही नहीं मिला।
आरपीएफ जवान भी हुआ घायल
घटना को देखकर प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान माधव सिंह यादव हमलावर को रोकने दौड़े, लेकिन युवक ने उन पर भी रॉड से वार कर दिया। हमले में माधव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जान बचाने के लिए वह तुरंत वहां खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस में चढ़ गए और नैनी स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन से उतरकर खुद को मेडिकल सहायता दिलवाई। माधव सिंह झांसी में तैनात हैं और Prayagraj मुख्यालय पर डाक ड्यूटी पर आए थे। फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं।
आत्महत्या कर मामले को दिया खौफनाक अंजाम
घटना के बाद जब प्लेटफार्म पर यात्रियों ने शोर मचाया और हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, तो वह भागकर सीधे पूर्वा एक्सप्रेस के सामने कूद गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने प्रारंभिक जांच में युवक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है, हालांकि उसकी पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरपीएफ-जीआरपी संयुक्त जांच में जुटी है।
रेलवे परिसर की सुरक्षा पर सवाल
इस सनसनीखेज वारदात ने Prayagraj रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जिस स्थान पर घटना घटी, वहां सीधी निगरानी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, इसके बावजूद इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। रेलवे प्रशासन और जीआरपी अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है। मृतक रेलकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिवार को सूचना दे दी गई है। मामले की गहराई से जांच जारी है।