President Vrindavan Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 25 तारीख को धार्मिक यात्रा पर वृंदावन पहुंचने वाली हैं। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। राष्ट्रपति भवन की टीम आने से पहले ही एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने रेलवे स्टेशन से लेकर बांकेबिहारी मंदिर और सुदामा कुटी आश्रम तक की तैयारियों का जायजा लिया।
सुदामा कुटी में कार्यक्रम स्थल बदलने की चर्चा
सुदामा कुटी आश्रम में राष्ट्रपति का मुख्य कार्यक्रम होना है। यहां पहले गौशाला में पंडाल बन रहा था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि इसे आश्रम के अंदर बने सत्संग हाल में आयोजित किया जाए। हालांकि, पंडाल का काम आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है। अंतिम निर्णय राष्ट्रपति भवन की टीम के निरीक्षण के बाद लिया जाएगा।
संतों से हुई मुलाकात
एडीजी ने निधिवन और सुदामा कुटी आश्रम का दौरा किया और वहां मौजूद संतों और महंतों से बातचीत की। संतों ने बताया कि सत्संग हाल में राष्ट्रपति के आगमन पर महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज उनका स्वागत करेंगे। साथ ही संत सुदामा दास महाराज की कुटिया का लोकार्पण होगा। राष्ट्रपति यहां गाय दान करेंगी और कृष्णकालीन प्रजाति का पौधा भी लगाएंगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। आगरा जोन के आठ जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। करीब चार हजार जवान और अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। साथ ही आठ कंपनी पीएसी भी सुरक्षा घेरे में शामिल की गई है। होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में ठहरने वाले लोगों की सख्त निगरानी की जा रही है।
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
राष्ट्रपति के काफिले के मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग पहले से तय कर दिए गए हैं।
डीजीपी और अपर मुख्य सचिव का दौरा
राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए डीजीपी राजीव कृष्ण और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार मंगलवार सुबह वृंदावन पहुंचेंगे। वे अब तक की गई व्यवस्थाओं को देखेंगे और अंतिम सुरक्षा प्लान पर मुहर लगाएंगे।