टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने आखिरकार अपनी बेटी इकलीन कौर नरूला का चेहरा दुनिया को दिखा दिया है। इस खास मौके पर उन्होंने गुरु नानक जयंती के दिन अपनी नन्ही परी की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इन तस्वीरों में इकलीन बेहद क्यूट नजर आ रही हैं और फैंस उनकी मासूमियत पर फिदा हो गए हैं।
प्रिंस और युविका ने बेटी के जन्म के बाद से ही उसकी झलक तो कई बार दिखाई थी, लेकिन चेहरा अब तक छुपाया गया था। उन्होंने गुरु पर्व को बेटी का चेहरा रिवील करने के लिए चुना, जिसे दोनों ने एक आशीर्वाद और शुभ शुरुआत के रूप में बताया।
फैंस ने तस्वीरों पर प्यार भरे कमेंट्स किए हैं। किसी ने लिखा, “छोटी परी बिल्कुल मम्मी जैसी लग रही है,” तो किसी ने कहा, “गॉड ब्लेस यू लिटिल एंजल।”
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टीवी के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। दोनों की मुलाकात रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने साल 2018 में शादी की थी।
पिछ्ले साल अक्टूबर में कपल ने अपनी बेटी इकलीन का स्वागत किया था, लेकिन तब उन्होंने सिर्फ उसका नाम और पीछे से तस्वीरें साझा की थीं।
अब जब इकलीन का चेहरा फैंस के सामने आया है, सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इंस्टाग्राम पर ‘#IkleenKaurNarula’ ट्रेंड करने लगा है और फैंस लगातार कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इस मौके पर प्रिंस ने एक पोस्ट में लिखा, “गुरु पर्व के दिन अपनी बेटी का चेहरा दिखाना हमारे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। वह हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है।”




