Rajasthan: खाटूश्याम जी के मंदिर में मची भगदड़ से 3 श्रद्धालुओं की मौत

राजस्थान में खाटू श्यामजी की लोगों में बहुत मान्यता है। लोग दूर-दूर से श्यामजी के दर्शनों को आते है। खाटू श्यामजी मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है। यहां हर महिनें मासिक मेले के दौरान भक्तों की आपार भीड़ और श्रद्धा दिखाई देती है।

हर बार की तरह इस बार भी श्यामजी के भक्त उनके दर्शनों को मंदिर आए थे। लेकिन आज सुबह 5 बजे अचानक मासिक मेले के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई है। इस अफरा-तफरी में 3 लोगों की मौत हो गई।

तो वहीं कई लोग घायल हो गए। हालांकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। दो लोगों की हालत नाजूक होने की वजह से उन्हें जयपूर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

वहीं पीेएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि जस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत की घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों।

Exit mobile version