Rashifal : ज्योतिष मे शनि को काल के रूप मे जाना जाता है। शनि सभी ग्रहों मे सबसे धीमे चलने वाला व एक राशि मे सर्वाधिक समय व्यतीत करने वाला ग्रह है। शनि दुःख शोक आदि का भी कारक ग्रह है। शनि शनै शनै बढ़ता हुए हमारे जीवन मे प्रमुख घटनाए दे जाता है। शनि संघर्ष बहुत करवाता है, शनि पदहति का कारण भी बनता है पदहति का अर्थ है पद से उतर जाना व पद -पैर से लंगड़ा जाना। शनि निम्नविलोचन भी है जिसका मतलब है व्यक्ति की नजरें अपमान से झुक जाए। शनि का समाज मे बहुत भय बना हुआ है यही शनि ज़ब देने पर आता है तो व्यक्ति को सम्पदा प्रदान करता है,विशेष वाहन, भवन यहाँ तक की यदि बहुत योगकारक हो जाए तो यह चार्टरप्लेन का स्वामित्व भी दे दे या यात्राए भी दे दे। शनि ही है जो मुख़्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रनायक तक के पद तक पंहुचा देता है और शनि का एक और विशेष गुण है यह व्यक्ति को दूसरे के ऐश्वर्य का लाभ दे देता है। शनि 29मार्च 2025 को रात्रि 11:01 पर मीन राशि मे प्रवेश करनें जा रहा है। यह सभी बारह लग्न राशि, नवमांश वाले लोगो को अलग अलग तरीके से प्रभावित करेंगे:-
मेष
मेष राशि शनि की शत्रु मंगल की राशि है शनि द्वादश मे गोचर करते हुए, आर्थिक कष्ट, व्यापार मे हानि, परिवार से अलगाव, जीवन खराब हो जाना, नौकरी चले जाना, चिंताए एवं परेशानी बढ़ेगी, शत्रु पीड़ा होंगी, यदि मारक दशा चल रहीं है तो मृत्यु भी सम्भव है, कारावास, वाहन दुर्घटना, वाहन हीन हो जाना, पार्टनर से धोखा,यहाँ से साढ़े साती का प्रारम्भ होगा, मेष राशि वाले लोगो को भीख तक मांगनी पद जाए।
वृष
आय के श्रोत बढ़ेंगे, रोग ठीक हो जायेगे, समाज, व्यवसाय, नौकरी मे उत्थान होगा,मान सम्मान बढ़ेगा सरकार से लाभ हो, यदि राजनीति मे हो तो पद लाभ मंत्री पद की प्राप्ति सम्भव है, जीवन मे सुख सुविधाओ की वृद्धि हो, धन तथा सुख सुविधाओं की वृद्धि हो। धार्मिक यात्राए हो, यात्राओं से लाभ हो।
मिथुन
नौकरी को खतरा रहेगा, स्टेटस मे गिरावट हो, हमेशा दिमाग़ मे खतरा बना रहे, आय कम होने से कंजूसी हो, बहुत परिश्रम करना पड़े, बिना धन के काम करना पड़े, झूठे आरोप लगे, मान सम्मान जाता रहे, और आत्मग्लानि रहे।वाहन दुर्घटना संभव है बचाव रखे।
कर्क
व्यक्ति aristocrat जीवन व्यतीत करे, राज योग व राज योग जैसी स्थिति बने। सभी तरफ से सफलता हो, नवीन महिला से सम्बन्ध व लाभ, बड़े वाहनो की प्राप्ति हो, रुचिकर भोजन की प्राप्ति हो, सुख सुविधाओ मे वृद्धि हो, नौकर और अटेंडेंट मौजूद रहे। लेकिन धर्म मे तत्तपरता आवश्यक है।
सिंह
सिंह राशि वालों को शनि कटंक होने जा रहे है. मृत्यु या मृत्यु तुल्य कष्ट,उदर रोग, आर्थिक कष्ट, वाहन नाश, सरकार से दंड, जेल जाना पड़े या जेल का भय, बेमतलब के खर्च हो, विवादो मे फ़स जाना हो, मान सम्मान की बुरी तरह हानि हो।
कन्या
महिलाओ के कारण कष्ट, विदेश यात्राए हो, यात्राओं मे परेशानी हो, पत्नी के कारण, ससुराल के कारण मानसिक तनाव रहे, नौकरो से हानि हो, परिश्रम अधिक करना पड़े, किसी प्रिय जन को कष्ट, घर छोड़कर जाना ही पड़े।
तुला
धन, आभूषणो की प्राप्ति हो, रिश्तेदारों, मित्रो से लाभ हो, नवीन भवन की प्राप्ति हो, मान सम्मान बढे, नौकरी मे उन्नति हो, बहुत धन प्राप्त हो, उच्च वाहनो की प्राप्ति हो, रोगों का नाश हो, सुख सुविधाओं की वर्षा हो।
वृश्चिक
संतान को परेशानी हो, दिमाग़ मे परेशानी और कंफ्यूजन बना रहे, दुर्घटना विवाद हो, अपने मित्रो का ही विरोध हो,धर्म और आध्यात्म मे रूचि बढे।
धनु
धनु राशि वालों के लिए भी शनि कंटक शनि रहेंगे अतः सरकार से हानि, वाहन नाश, जुडा हुआ धन व्यय हो, खर्चे बढ जाए, मारक दशा हो तो मृत्यु तुल्य कष्ट या मृत्यु ही हो जाए, सन्धि वात हो, घटनो के दर्द व रोग बढ़ जाए, कुत्ते के काटने से परेशानी हो, अपमान बहुत हो, घर मे विवाद हो,माता को कष्ट हो घर से दूर जाना पड़े व बंधन हो।
मकर
मान सम्मान बढेगा, देश विदेश की आनंद पूर्वक यात्राए हो, व्यापार मे लाभ हो, आर्थिक उत्थान हो, नवीन वाहन, भूमि का लाभ हो,यदि राजनीति मे हो तो पद लाभ हो, बहुत प्रभावशाली जीवन रहेगा।
कुम्भ
पैतृक संपत्ति का नाश हो, सभी प्रयासों मे विफलता हो, परिवार मे परेशनीया हो, दर बदर भटकना पड़े, अपने शब्दों के कारण परेशनीया उतपन्न हो, बोलने से विवाद हो,आर्थिक कष्ट हो,लेकिन कुछ समय बाद लाभ भी हो। मेहनत से सफलता मिले।
मीन
मीन राशि के ऊपर से ही शनि का गोचर रहेगा, अपमान बहुत हो, आर्थिक हानि हो, दुर्घटना के कारण परेशनी का सामना कारना पड़े, उपचार, हॉस्पिटल के कारण धन का नाश हो, पद से जबरन हटना पड़े, घर छोड़ना पड़े,मित्र व रिश्तेदार ही शत्रुता निभाए। गोचर पर विचार करते समय वेध,विपरीत वेध, अष्टकवर्ग व विशेष रूप से महादशा के फल का विचार अवश्य कर लेना चाहिए।
शनि पीड़ा से बचने के लिए
* सुन्दर कांड का पाठ करे
* शनि से सम्बंधित वस्तुओ के दान करे
* काले रंग से बचाव करे
* महा मरात्युंजय मंत्र, देवी कवच का पाठ करे
Astro sumit vijayvergiy
Mob. 9910610461
7088840810
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. news1india इन मान्यताओं की पुष्टि नहीं करता है. यहां पर दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले लें.