Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Horoscope 6 May 2022: मेष तुला और वृश्चिक ये काम करने से बचे, जानें अपना राशिफल

Horoscope 6 May 2022: मेष तुला और वृश्चिक ये काम करने से बचे, जानें अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal 6 May 2022:  ग्रहों-नक्षत्रों का प्रभाव जीवन पर पड़ता है. ऐसे में आपको क्या उपाय करने चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. जानिए क्या है तारों की चाल, क्या है आपका राशिफल ?

मेष
आज का दिन उम्मीद के मुताबिक लाभदायक रहेगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. स्वभाव भी परोपकारी रहने से किसी के कार्य को मना नहीं करेंगे.

वृष 
आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन संभावनाओं पर आधारित रहेगा. धन लाभ की आशाएं जागेंगी. मित्र रिश्तेदारों के व्यवहार आज अनपेक्षित ही रहेगा.
मिथुन
आज का दिन लाभप्रद रहेगा, लेकिन आज आपको भ्रम में डालने वाली परिस्थितियों से बुद्धि विवेक द्वारा स्वयं ही विजय पानी होगी
कर्क
आज का दिन वृद्धिकारक रहेगा. मन में धन प्राप्ति रहेगी. मध्याह्न तक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. इसके बाद अचानक मेहनत फलीभूत होगी.

सिंह
आज के दिन आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते है. मेहनत वाले कार्यों की अनदेखी करेंगे. अहम की भावना भी आज कुछ ज्यादा ही रहेगी.

कन्या 
आज के दिन में कुछ समय के लिए अशांति रहेगी. किसी परिजन अथवा आस-पड़ोसी से कलह होने की संभावना है. धन लाभ किसी की खुशामद के बाद ही संभव है.

तुला 
आज का दिन धन लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आज आप किसी अन्य की बातों में आकर हाथ आए लाभ से वंचित भी रह सकते हैं.

वृश्चिक 
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा. कामकाज को लेकर दिन के आरंभ से मन मे कोई गुप्त चिंता रहेगी, जिसका निराकरण मध्याह्न बाद ही सम्भव होगा..

धनु
आज मन पर चंचलता हावी रहेगी, लेकिन आज बीते दिनों की अपेक्षा मानसिक रूप से हल्कापन अनुभव करेंगे. सेहत सामान्य रहेगी.

मकर
आज के दिन कुछ कार्य में विघ्न बाधाएं आएंगी. पूर्व में बनाई योजनाएं आज किसी कमी के कारण अधूरी रह सकती हैं. कार्य क्षेत्र पर छोटी सी चूक से नुकसान होने की संभावना है.

कुंभ
आज के दिन आपका सार्वजनिक जीवन बेहतर बनेगा, लेकिन दिखावे की मानसिकता रहने के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे.

मीन
आज के दिन आप अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति कर सकेंगे. दिन का पहला भाग आनंद से व्यतीत करेंगे सुख के साधन उपलब्ध होंगे.

(BY: Vanshika Singh)

Exit mobile version