Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
इन राशि के लिए आज शुभ योग, देखिए आपके लिए क्या कह रहे हैं सितारे

Aaj Ka Rashifal: इन राशि के लिए आज शुभ योग, देखिए आपके लिए क्या कह रहे हैं सितारे

Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल दिन गुरुवार 8 सितंबर चंद्रमा आज दिन भर मकर राशि में शनि के साथ संचार करते हुए रात में कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे जबकि आज पूरे दिन श्रवण नक्षत्र का प्रभाव बना रहेगा। ऐसे में आज मेष और वृश्चिक राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इनके अलावा आजका दिन किन-किन राशियों के लिए लाभप्रद और सुखद रहेगा। देखिए आज आपके सितारे क्या कह रहे हैं।

मेष-व्‍यापारिक हानि के संकेत हैं। किसी भी तरह की कोई नई शुरुआत न करें। कोई रिस्‍क न लें। धनहानि के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति सही है। शनि तत्‍व, कोई नीली वस्‍तु का दान करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

वृषभ-यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। बहुत ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति ठीक चल रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी धीरे-धीरे आप आगे बढ़ रहे हैं लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान की स्थ्‍िाति ठीक है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नौकरी में थोड़ी खराब स्थिति आ सकती है। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है आपका। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

सिंह-शत्रु पक्ष नतमस्‍तक होगा। सामने पड़ने की हिमाकत नहीं करेगा। पैरों में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम संतान की स्थिति लगभग सही है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-विद्यार्थियों के लिए असमंजस की स्थिति है। कोई नई शुरुआत न करें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। व्‍यापार सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-घरेलू सुख बाधित होगा। भूमि, भवन, वाहन से सम्‍बन्‍ध‍ित परेशानी हो सकती है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

धनु- जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। धनहानि का संकेत है। कुटुम्‍बीजनों को लेकर मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति लगभग ठीक है। व्‍यापार भी आपका लगभग ठीक रहेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

मकर-ऊर्जा का स्‍तर नकारात्‍मक और सकारात्‍मक होता रहेगा। बहुत बैलेंस नहीं फील करेंगे आप। प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। अज्ञात भय से बहुत परेशान रहेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर मन परेशान रहेगा। प्रेम, संतान की भी स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

मीन-रुका हुआ धन अचानक मिलेगा आपको। कुछ नए स्रोत भी बन सकते हैं लेकिन ध्‍यान दीजिए कि कुछ गलत न हो जाए आपके साथ। मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम, संतान की भी स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें। उनका जलाभिषेक करें। शुभ होगा।

Exit mobile version