Road Accident: मेरठ के लावड़ नगर पंचायत EO सुधीर कुमार की लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में मौत

Road Accident: घने कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामले बढ़ रहे हैं, बढ़ती ठंड और घना कोहरा लोगों की जान का दुश्मन साबित हो रहा है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. लावड नगर पंचायत में तैनात ईओ सुधीर कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. उनके साथ लिपिक असलम और ड्राइवर तनुज की भी हादसे में मौत हो गई.

दर्दनाक एक्सीडेंट के बाद से कर्मचारियों में शोक की लहर है. मेरठ के लावड़ नगर पंचायत ईओ सुधीर कुमार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस बीच लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे एक और हादसा हुआ. जिसमें एक सफारी कार सुबह करीब 5:00 बजे हादसे का शिकार हो गई. लखनऊ से आगरा जा रहे एक कंटेनर के ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ से आ रही सफारी कार से टकरा गया.

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार 6 लोगों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. वहीं, कार में सवार एक युवक की जान बाल-बाल बच गई. उसे कोई चोट नहीं आई है. इस हादसे में मारे गए लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि सफारी के परखच्चे उड़ गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकाल कर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें – Sultanpur: अब यूपी की सड़कों से पुरानी बसें का होगा सफाया, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- लोगों की सुविधा के लिए हर 6 महीने में खरीदेंगे 1000 नई बसें

Exit mobile version