Aamir Khan के साथ Salman Khan ने इस खास अंदाज में फैंस से कहा, ईद मुबारक

नई दिल्ली: आज यानी 22 अप्रैल के दिन देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस त्योहार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। ईद से ठीक एक दिन पहले अभिनेता सलमान खान ने अपने सभी फैंस को ईदी दी है। जी हां सलमान खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान को ईद से ठीक एक दिन पहले रिलीज किया है। इस फेस्टिवल पर उनके सभी चाहने वालो के लिए ये एक खास तोहफा है।

इस फिल्म के साथ सलमान खान एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने आए हैं। किसी का भाई किसी की जान एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। अपने फैंस को ईदी देते हुए इस बार भाईजान ने टिकट के प्राइज भी काफी कम रखे हैं।

Photo Credit @ beingsalmankhan Instagram

आपको बता दें, सलमान खान ने इस बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान के साथ मिलकर अपने सभी चाहने वालों को चांद मुबारक कहा है। सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ आमिर खान भी नज़र आ रहे हैं। तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा कि इस बार सलमान खान शायद आमिर खान के साथ ईद मनाने का प्लान बना रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के अलावा सलमान खान ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने सभी फैंस को ईद मुबारक कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा सलमान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को फैंस से देखने की भी गुजारिश कर रहे हैं।

बता दें, कि इस बार की ईद सलमान खान के लिए काफी खास बताई जा रही है। करीब 4 साल बाद सल्लू मियां किसी का भाई किसी की जान से ईद के मौके पर कमबैक कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर उनके सभी चाहने वालों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस मल्टी स्टारर फिल्म में सलमान खान के साथ पलक तिवारी, शहनाज गिल और पूजा हेगड़े बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

अब देखना ये होगा कि क्या सलमान खान की ये फिल्म पर्दे पर खरी साबित उतर पाती है या नहीं। खैर ये तो आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर ही पता चल पाएगा।

Exit mobile version