‘त्यागी’ के समर्थन में आई समाजवादी पार्टी, महानगर उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Lucknow: समाजवादी पार्टी की 9 सदस्यीय डेलिगेशन आज श्रीकांत त्यागी की पत्नि अन्नू त्यागी से मिलने नोएडा आ रहा है। मंगलवार को सपा की ओर से जारी एक लेटर में इस बात का ऐलान किया गया था।

दरसल, पिछले महीने नोएडा की एक सोसायटी में कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्‍यागी ने एक महिला के साथ अभद्रता और गाली गलौच की थी। जिसके बाद श्रीकांत त्‍यागी को मेरठ से अरेस्‍ट कर लिया गया था। फिलहाल वह जेल में है उस पर गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत कार्रवाई हुई है। इसी के चलते पश्चिमी यूपी की राजनीति में इस समय ‘त्‍यागी’ फैक्‍टर काफी अहम विषय बन गया है। जिसका लाभ सपा उठाने की कोशिश में है।

वहीं, समाजवादी पार्टी को त्यागी समाज को रिझाने का दांव उल्टा पड़ गया है। सपा के डेलीगेशन के नोएडा पहुंचने से पहले ही महानगर उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले लोगों से मुरव्वत रखना समझ से परे है।

दरसल, सपा ने शुरू में श्रीकांत त्‍यागी को बीजेपी नेता बताते हुए इस बात पर जोर दिया था कि महिलाओं के सम्‍मान को सर्वोपरि कहने वाली पार्टी बीजेपी के ही नेता महिलाओं के साथ अभद्रता करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

वहीं, खुद सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में पूछा कि नोएडा में पीड़ित महिला को न्‍याय कब मिल रहा है। लेकिन लगता है कि महिला के सम्‍मान के मुद्दे पर घेरने की जगह अब सपा को भी त्‍यागी पॉलिटिक्‍स में ज्‍यादा संभावना दिख रही है।

समाजवादी पार्टी की 9 सदस्यीय डेलिगेशन में पूर्व मंत्री व विधायक शाहिद मंजूर, पूर्व मंत्री नारद राय, मुजफ्फरनगर के सपा जिलाध्‍यक्ष प्रमोद त्‍यागी, गौतमबुद्ध नगर के सपा जिलाध्‍यक्ष इंदर प्रधान, सुनील चौधरी, भूषण त्‍यागी, सेवाराम त्‍यागी, श्रवण कुमार त्‍यागी, दीपक त्‍यागी शामिल हैं।

Exit mobile version