UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- सपा समर्थक मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहा प्रशासन

मैनपुरी जिले के दस नगर निकायों के लिए सुबह सात बजे से 281 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू हो गया था। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

मैनपुरी जिले के दस नगर निकायों के लिए सुबह सात बजे से 281 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू हो गया था। पहले दो घंटे में कुल 11.69 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं इस बीच एक बड़ी थबर सामने आ रही हैं। बता दें की समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया है कि “मैनपुरी में विभिन्न मतदान केंद्रों पर सत्ता के दबाव में सपा समर्थक मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहा प्रशासन”।

Exit mobile version