UP: किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी का बड़ा आंदोलन, सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

यूपी: मिल्कीपुर के पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मीडिया को मिल्कीपुर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया, मुख्य रूप से बारिश न होने के कारण सूखे की समस्या जिससे किसानों की धान के फसल की रोपाई नही हो पा रही है.

इसको ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी 30 अगस्त को मिल्कीपुर में धरना देगी. अवधेश प्रसाद ने बताया कि इस बार बारिश न होने के कारण धान की रोपाई नही हो पाई है. आज मिल्कीपुर क्षेत्र के 75 से 80 प्रतिशत नलकूप बंद हैं. पानी की टंकी की मोटर जल गई है.

सूखे के दौरान इसका निर्माण नहीं हो पाया था. वर्तमान में मिल्कीपुर क्षेत्र में 75 से 80 प्रतिशत नलकूप बंद पड़े है. बिजली के ट्रांसफार्मर भी जल गए हैं, जिन्हें बदला नहीं जा रहा है. जिससे सिचाई के लिए किसान अपने ट्यूबवेल नही चला पा रहे है. ग्रामीणों को पेयजल की दिक्क्क्त हो रही है.

अवधेश प्रसाद ने कहा, हमारी सरकार से मांग है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंडिया मार्क 2 हैंडपंप लगवाए जाएं ताकि पेयजल की समस्या का समाधान हो सके, जो ट्रांसफार्मर खराब हैं, उन्हें सरकार 48 घंटे में ठीक करवाए. गांव के सूखे तालाबों में पानी की व्यवस्था करें ताकि पशु-पक्षियों को पानी मिल सके.

75 से 80 प्रतिशत नलकूप बंद पड़े है- सपा

ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा श्रमिकों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है, बल्कि जेसीबी द्वारा उत्खनन किया जा रहा है, इस समस्या का भी समाधान किया जाना चाहिए. अवधेश प्रसाद ने कहा, वर्षा नहीं होने के कारण जिले सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सूखे की स्थिति पैदा हो गई है.

समस्याओं का समाधान करें- सपा

अवधेश प्रसाद ने कहा, सरकार की ओर से सूखा राहत की घोषणा नहीं की गई थी, इस मांग को लेकर 3 दिन पहले महामहिम राज्यपाल को भी पत्र दिया गया था, अब 30 अगस्त मंगलवार यानि परसों मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की मिल्कीपुर तहसील में धरना देंगे. हम धरना देंगे प्रदर्शन करेंगे.

हम धरना देंगे प्रदर्शन करेंगे- सपा

उन्होंने बताया कि, गांव में जहां भी पानी का संकट हो वहां इंडियामार्ट हैंडपंप लगवाएं और पानी के बिना जानवर मर रहे हैं, पक्षी मर रहे हैं, अगर कोई समस्या है तो उन तालाबों को नहरों और बिजली के जरिए राजकीय नलकूपों से भरा जाए. यदि कनेक्शन 100-200 का है, तो उसे भी ठीक किया जाना चाहिए.

Exit mobile version