Sambhal: बुलेट ना मिलने से नाराज पति ने गोश्त काटने वाले गड़ासे से काट दी पत्नी की गर्दन

यूपी से बेहद चौंका देने वाली घटना सामने आई है। जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ताज मामला यूपी के संभल से है जहां पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने गोश्त काटने के गड़ासे से गर्दन काटकर विवाहिता की हत्या कर दी है।

हालांकि पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि विवाहिता ने पहले ही हत्या की आशंका जताई थी एसपी तक से शिकायत की थी। मगर तब पुलिस ने समझौता करा दिया था।

crime scene tape with blurred forensic law enforcement background in cinematic tone and copy space

ये सनसनीखेज वारदात हयात नगर थाना के गांव लहरा कमंगर की है, आरोप है कि पति दहेज में 10 लाख रुपए और एक बुलेट मोटर साइकिल मांग रहा था, ना देने पर वह विवाहिता का उत्पीड़न करता था।

वहीं संभल सीओ का कहना है कि तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपी पति सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। सुनवाई ना कर समझौता कराने के आऱोप को सीओ ने गलत बताया है वहीं असलियत जो भी रही हो एक विवाहिता अब इस दुनियां में नहीं रही।

Exit mobile version