SAMSUNG GALAXY M14 LAUNCH: कम कीमत में शानदार खूबियों से लैस, GALAXY M14 लॉन्च, जानें कीमत

SAMSUNG GALAXY M 14 5G LAUNCHED IN INDIA

SAMSUNG कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को आप सभी SAMSUNG GALAXY M 14 5G के नाम से जान सकते है। फिलहाल कंपनी ने इसे मार्केट में लॉन्च किया है। लेकिन इसकी खरीदी के लिए ग्राहक को कुछ समय का इंतजार और करना होगा  आइए जानते है किस दिन इच्छुक ग्राहक  इस स्मार्टफोन की खरीदी कर सकते है।

ये पढ़िए: https://news1india.in/141640/kisaan-gpt-first-chat-gpt-and-now-kisan-gpt-launched-in-india-know-how-this-tool-will-work/

SAMSUNG GALAXY M 14 5G PRICE IN HINDI

जैसा पहले कहा कि कंपनी ने इसे बजट कीमत में मार्केट में उतारा है। ऐसे में बजट कीमत में स्मार्टफोन खोज रहे ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें इसे भारतीय बाजार में मात्र 13,490 रूपये की कीमत में लाया गया है। हालांकी ये कीमत 4 जीबी  रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इसी के साथ इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज कीमत को पेश किया है। जिसकी कीमत कंपनी ने 14,990 रूपये कीमत में तय कर लॉन्च किया है। कम कीमत में शानदार खूबियों से लैस है कंपनी का ये स्मार्टफोन

ये पढ़िए: https://news1india.in/142014/blinkit-unavailable-is-there-any-problem-in-using-blinkit-in-your-city-know-what-is-the-reason/

SAMSUNG GALAXY M 14 5G SPECIFICATIONS IN HINDI

टेक खबरें: https://news1india.in/category/technology/

Exit mobile version