Sanjay Raut को मिली जान से मारने की धमकी, फोन पर बोला- बात नहीं मानी तो शमशान भेज दूंगा..

मुंबई: महाराष्ट्र में एक साथ दो विपक्षी नेताओं को जान से मारने की धमकी मिलना काफी हैरान कर देने वाली बात है। आपको बता दें, सौरभ पिंपलकर नाम के शख्स के ट्विटर हैंडल से एनसीपी प्रमुख शरद पवार को दाभोलकर की तरह जान से मारने की धमकी मिली। इसके साथ ही ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत को भी इसी शख्स ने जान से मारने की धमकी दी। इस बात की जानकारी संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत द्वारा दी गई है। सुनील राउत ने बताया कि कल यानी 8 जून को उन्हें शाम करीब तीन से चार बजे एक फोन कॉल आया था, जिसमें उन्हें ये धमकी मिली।

फोन कॉल पर दी धमकी

एक रिपोर्ट के मुताबिक धमकी देने वाले ने पहले संजय राउत को कॉल किया लेकि न उन्होंने कॉल नहीं उठाया तो उस शख्स ने मुझे कॉल करके धमकी दी और कहा कि संजय संजय राउत रोज सुबह को मीडिया से बात करना बंद करे वरना उन्हें गोली मार दी जाएगी। इसके तुरंत बाद उन्होंने कॉल रिकार्ड कर लिया। उसे जारी किया ।

धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि सुनील राउत बोल रहा है.. संजय राउत को जरा समझाओ .. तू उसका भाई है ना.. मैं उसे गोली मार दूंगा। संजय राउत फोन नही उठा रहा है। उसे बोल मेरा फोन उठाए वरना मार डालूंगा। इसके साथ ही धमकी देने वाले ने कहा कि उसे बोलो मीडिया से संवाद बंद नहीं हुआ तो शम्शान पहुंचा दूंगा। अगर भोंगा (मीडिया संवाद) बंद नहीं हुआ तो दोनों भाईयों को मार डालूंगा।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version