Sankalp Yatra : भारत को विकसित बनाने की दिशा में ये संकल्प यात्रा है एक महत्वपूर्ण कड़ी

Sankalp Yatra

Sankalp Yatra : ग्राम विकास अधिकारी लव सिंह व स्थानीय ग्राम प्रधान सुनील सिंह के नेतृत्व शानदार कार्यक्रम संपन्न हुवा कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार ने किया। पंचायती विभाग सहित 17 विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि जमानिया विधानसभा की पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत को विकसित बनाने की दिशा में ये संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर पंकरण कराकर लाभ उठाएं।

उन्होंने आगे कहा कि ये प्रशासन एवं शासन से जुड़कर लाभ लेने का एक अच्छा अवसर है। इसे सबकी सहभागिता से ही सफल बनाना है। कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि भारत तभी विकसित बनेगा, जब हम सब विकसित होंगे। ऐसे में पात्रता के दायरे में आने पर आप सभी इन योजनाओ का लाभ लें। इसके पश्चात सभी ने ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर टीबी, एनीमिया आदि रोगों की निःशुल्क जांच, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत नया पंकरण, बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंकरण, ई-केवाईसी, मेरा भारत स्वयंसेवक में नामांकन आदि के कार्य किए गए। साथ ही बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों की ई-केवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

यह भी पढ़े:- Motorola Razr 40 Ultra और Edge 40 Neo नए कलर के साथ फिर हुआ लॉन्च, पीच फज ने दिया स्मार्टफोन्स को नया लुक

उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला पिछड़ा मोर्चा के उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, जिला संयोजक अजय गुप्ता, संतोष उपाध्याय मंडल उपाध्यक्ष, जमानिया विधानसभा संयोजक संत यादव, प्रभारी निरीक्षक श्याम  यादव, लेखपाल प्रमोद गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे।

ये भी देखें : Ram Mandir Pran Pratistha : ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले बढ़ी ‘श्री Ram और Hanuman ध्वज’ की बिक्री

Exit mobile version