Sawan fourth somwar: शिवभक्तों की भक्ति का अद्भुत नजारा, देखिए देश के विभिन्न स्थानों से ये खूबसूरत तस्वीरें

आज सावन का चौथा और आखिरी सोमवार है। सावन महिना शिव भक्तों के लिये बेहद खास होता है। महादेव का प्रिय माह सावन अब समाप्ति की ओर है। दरअसल 12 अगस्त 2022 को सावन खत्म हो जाएगा और भाद्रपद महीने की शुरुआत हो जाएगी।

देशभर में शिव भक्तों शिव के मंदिर में जाकर भगवान की पूजा कर रहे है। देश के विभिन्न स्थान से कुछ ऐसी ही तस्वीरें हमारे आई है जहां भक्तों में शिव के प्रति आपार भक्ति दिखाई दे रही है।

यूपी के प्रयागराज की एक झलक

यूपी के प्रयागराज में सावन माह के अंतिम सोमवार के अवसर पर मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की जिसकी एक झलक इन तस्वीरों में दिखाई दे रही है।

वहीं ऐसा ही अद्भुत नजारा उत्तराखंड के हरिद्वार में सावन माह के अंतिम सोमवार को दक्षेश्वर महादेव मंदिर में देखने को मिला जहा श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।

क्या है रुद्राभिषेक का मतलब ?

मान्यता के अनुसार है इस दिन व्रत रख सच्चे मन रुद्राभिषेक करने से तमाम सुखों की प्राप्ति होती है। रुद्राभिषेक का मतलब है भगवान रुद्र का अभिषेक अर्थात शिवलिंग का मंत्र सहित अभिषेक। कहते हैं सावन सोमवार के दिन शिव का रुद्राभिषेक करने से समस्त रोगों का नाश होता है और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है।  सावन के आखिरी सोमवार बेहद खास है क्योंकि इस दिन कई संयोग बन रहे हैं।

जिसके चलते मध्य प्रदेश में भी सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में पूजा की गई।

तो वहीं उत्तर प्रदेश में सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को श्रद्धालु दर्शन करने के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।

दिल्ली में कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया जहां शिव भक्तों सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार चांदनी चौक के श्री गौरी शंकर मंदिर में पूजा की।

ये भी पढ़े-Rajasthan: खाटूश्याम जी के मंदिर में मची भगदड़ से 3 श्रद्धालुओं की मौत

Exit mobile version