Shahrukh khan on Boycott Bollywood : ‘बॉयकॉट ट्रेंड न मुझे प्रभावित कर सकता है और न ही मेरी फिल्म को’

बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है ,पिछले कुछ समय से लोग बॉलीवुड फिल्मो का बहिष्कार कर रहे है। आमिर की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन को बॉयकॉट करने की वजह से सोशल मीडिया पर तूफ़ान ही आ गया है। और इसके बाद तो बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड और तेजी से बढ़ गया। इन फिल्मो का बहिष्कार करने की वजह कुछ और नहीं बल्कि फिल्म के स्टार्स के पुराने बयान थे जिसके चलते ही इन फिल्मो को बॉयकॉट करने की मांग की गयी पर ये बात आलिया भट्ट नहीं समझ पायी और बायकाट बॉलीवुड पर बयान दे दिया और जनता से पंगा ले लिया। 

बायकॉट पर शाहरुख खान का बयान

इसी बीच सोशल मीडिया पर किंग खान यानी शाहरुख़ खान का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो गया। जिसमे वो फिल्मो के बॉयकॉट पर बात करते नजर आ रहे है। तो चलिए बॉयकॉट पर किंग खान क्या कहते है वो जानते है। शाहरुख़ कहते है कि ‘कभी-कभी यह अच्छा होता है, जब फिल्म अच्छी नहीं चलती है तो आपको यह बहाना मिल जाता है कि सोशल बायकॉट हुआ था, इसलिए ऐसा हुआ। ‘किंग खान आगे कहते हैं कि ‘मां खाना अच्छा ही बनाती हैं, आपको पसंद करना होगा। इस पर साक्षात्कारकर्ता ने कहा कि जो खाना खाएगा वही बताएगा कि खाना अच्छा है या नहीं। जिस पर शाहरुख कहते हैं कि हां इससे मां नहीं खराब हो जाती है।

’बायकॉट पर बात करते हुए जब साक्षात्कारकर्ता शाहरुख से कहते हैं कि “वो डर की एक हवा तो चली थी जो कि अब पुरानी हो गई है। जिस पर शाहरुख कहते हैं कि सच बोलूंगा ,बढ़ बोल नहीं बोलूंगा यार कि हवा से थोड़ा न हिलने वाला हूं यार। हवा से झाड़ियां हिलती हैं। पूरी इज्जत के साथ कहता हूं कि किसी को कोई दिक्कत होगी, किसी ने कोई कमेंट बना डाला, वो लोग बड़े खुश होंगे, होने दो खुश वो लोग हमारी वजह से खुश होंगे।

देश ने दिया बहुत प्यार तो मुझे डर नहीं

”शाहरुख खान ने आगे कहा कि ‘इस देश में, भारत में जितना प्यार मुझे किया गया है मैं ये डंके की चोट पर बोल सकता हूं कि इतना प्यार बहुत कम लोगों को किया गया है। किंग खान ने यह भी कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि इसने मुझे या मेरी फिल्म को प्रभावित किया है या कभी मुझे या मेरी फिल्म को प्रभावित करेगा।’ये तो वक्त ही बताएगा शाहरुख़ सर की जनता आपकी फिल्म का बहिष्कार करेगी या नहीं। हाल ही में किंग खान इन दिनों ‘पठान’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने 100 करोड़ की फीस ली है। वहीं बायकॉट ट्रेंड में अभिनेता की फिल्म पठान भी बायकॉट के निशाने पर आ गई है। यानि फिल्म के रिलीज से पहले ही ‘पठान’ ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है। लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन फिल्म के बाद अब ट्विटर पर इस फिल्म के खिलाफ बायकॉट की आवाजें उठ रही है.

ये भी देखिये -:Alia Bhatt on Boycott Bollywood – ‘अगर मैं आपको पसंद नहीं, तो मुझे मत देखो ‘

Exit mobile version