IndiGo फ्लाइट में तकनीकी खामी आने के बाद एहतियातन कराची में लैंड, शारजाह से हैदराबाद आ रही थी फ्लाइट

इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट में तकनीकी खामी आने के बाद पाकिस्तान के कराची में लैंड कराना पड़ा. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक तकनीकी खराबी के बाद विमान को पाकिस्तान के कराची डायवर्ट किया गया. इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo airlines) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद एहतियात के तौर पर विमान को कराची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.इंडिगो एयरलाइन कराची में एक और विमान भेजने की योजना बना रही है, ताकि उसमें सवार यात्रियों को लाया जा सके.

बता दें कि ऐसा पिछले 2 सप्ताह में दूसरी बार हुआ है, जब भारतीय एयरलाइन के विमान को तकनीकी गड़बड़ी के बाद पाकिस्तान के कराची में लैंड कराना पड़ा है. इससे पहले स्पाइसजेट के दिल्ली से दुबई जा रहे विमान को कराची में लैंड कराना पड़ा था, क्योंकि विमान के इंडिकेट लाइट में खराबी आ गई थी. इसके बाद एक अतिरिक्त विमान को कराची भेजा गया, जिसमें यात्रियों को सवार कर दुबई ले जाया गया.

इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, ‘शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद, एहतियात के तौर पर विमान को कराची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है। इससे पहले 5 जुलाई को तकनीकी खराबी के चलते स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर आपात करानी पड़ी थी। स्पाइसजेट का विमान एसजी-11 दिल्ली से दुबई जा रहा था।’

Exit mobile version