Shehzada Trailer: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर ट्रेलर

कार्तिक आर्यन आजकल अपनी आने वाली फिल्म शहजादा की शूटिंग में बिजी हैं। कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे बन रहे हैं। कार्तिक ने पिछले साल ‘भूल भुलैया’ जैसी शानदार फिल्म दी है, जो ब्लॉबस्टर साबित हुई थी। इस साल कार्तिक फिल्म शहजादा लेकर आ रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसमें कार्तिक का दमदार लुक देखने को मिला था, तब से फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे।

भरपूर एक्शन, ड्रामा और रोमांस

अब मेकर्स ने शहजादा का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद जबरदस्त है। इसमें कार्तिक एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी करते भी नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में आपको भरपूर एक्शन, ड्रामा और रोमांस सभी कुछ देखने को मिलेगा। ट्रेलर की शुरुआत कार्तिक के एक्शन से ही होती है। साथ ही कार्तिक कृति सेनन के साथ रोमांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CnTtfEohXEK/?utm_source=ig_web_copy_link

फिल्म अलावैकुंठपुरम की रीमेक है

बता दें कि फिल्म ‘शहजादा’ अल्लू अर्जुन की फिल्म अलावैकुंठपुरम की रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन भी दिखने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला, परेश रावल और रोनित रॉय जैसे सितारे भी नजर आएंगे। ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version