Bigg Boss के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नज़र आएंगे Shiv Thakare

नई दिल्ली: कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है। सीजन 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को है लेकिन इससे पहले ही घर के एक कंटेस्टेंट के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है।

सीजन 16 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने मशहूर शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 13) सीजन 13 के लिए सेलेक्ट कर लिया है। कलर्स टीवी के शेयर किए गए प्रोमो में रोहित शेट्टी को घर में जाकर टॉप 5 कंटेस्टेंट से स्टंट कराते हुए देखा जा सकता है।

फिनाले से पहले ही शिव ठाकरे के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। बता दें कि बिग बॉस सीजन 16 में शिव ठाकरे को 5 मजबूत कंटेस्टेंट में से एक माना जा रहा है। इतना ही नहीं उन्हें टॉफी जीतने का भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

प्रोमो में रोहित शेट्टी घर के सभी पांच कंटेस्टेंट से स्टंट कराते हुए दिखाई दिए। अब ख़बर है कि शिव ठाकरे को रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी के लिए सेलेक्ट कर लिया है। शिव के अलावा अर्चना गौतम (Archana Gautam) का नाम भी सामने आ रहा है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब बिग बॉस के घर से सीधा किसी कंटस्टेंट को इस शो में जाने का मौका मिला हो।

Exit mobile version