सपा सरंक्षक मुलायम यादव से शिवपाल यादव ने की मुलाकात, प्रसपा अध्यक्ष ने बताई नाराजगी की वजह

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी गठबंधन की करारी हार के बाद एक बार फिर अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल के बीच दूरियां बढ़ रही हैं। लखनऊ में सपा गठबंधन विधायक दल की बैठक में प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव को आमंत्रण नहीं भेजा गया था। इसी वजह से शिवपाल यादव की नाराजगी देखने को मिल रही है।

इस बीच सोमवार सुबह प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव दिल्ली स्थित यूपी भवन में सपा संरक्षक और बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के समक्ष अपनी बात रखी और कुछ देर की मुलाकात के बाद लौट गए। इस दौरान शिवपाल यादव मीडिया से बातचीत करने से बचते रहे। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव से सपा गठबंधन विधायक दल की बैठक के लिए आमंत्रण ना मिलने की बात कही होगी।

बता दें कि कुछ दिनों पहले शिवपाल यादव का मीडिया से बात करते हुए दर्द छलका था। उन्होंने कहा था कि वह विधान मंडल दल की बैठक में शामिल होने के लिए रुके थे लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया, अब वह जनता के बीच रहेंगे और संघर्ष करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सपा से किसी प्रकार से अपनी नाराजगी का इंकार किया था। हालांकि परिवार में जिस तरह की हलचल है उससे यह साफ है कि सपा-प्रसपा के बीच चुनाव ख़त्म होते ही एक बार फिर रार छिड़ गई है।

Exit mobile version