Atiq Ahmed हत्याकांड को लेकर बहन पहुंची सुप्रीम कोर्ट, असद के एनकाउंटर पर उठाए सवाल

अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की खलेआम हत्या ने सबको चौंका दिया था। माफिया बर्दस के हत्या की जांच के लिए अब उनकी बहन आयशा नूरी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। बहन नूरी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर को संदिग्ध बताया है।इसके साथ ही आयशा ने अपनी याचिका में अदालत के पूर्व जज की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाने की अपील की।इस केस को लेकर विशाल तिवारी नाम के वकील की पीआईएल पर कोर्ट द्वारा 28 अप्रैल को जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसकी सुनवाई 3 जुलाई को होगी।

अतीक की मौत

अप्रेल का महीना था जब अतीक और उसके भाई पर तब गोली मार दी गई थी जब वह उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की कस्टडी में था। जब पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल लेकर जा रही थी.. उसी वक्त.. पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक-अशरफ से सवाल कर रहे थे.. फिर आई वो घड़ी जब तीन लोगों ने खुलेआम मीडिया के सामने, पुलिस की मौजूदगी में.. अतीक के सिर पर गोली मार दी.. कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक की ह्त्या.. कई सवाल खड़े करती है। अतीक और अशरफ की हत्या करने के बाद तीनों आरोपियों ने सरेंडर कर लिया था। पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

 

Exit mobile version