Lucknow: स्मार्ट सिटी कंपनी का ‘भरोसा’ प्रोजेक्ट करेगा अभिभावकों की टेंशन दूर, बस से स्कूल जाने वाले बच्चों पर रखी जाएगी नजर

स्कूली वैन या बस से बच्चों को स्कूल भेजने वाले अभिभावकों की टेंशन जल्द दूर होने वाली है। स्मार्ट सिटी कंपनी एप के जरिये इस प्रोजेक्ट में 60 लाख खर्च करेगी। जिस एप के जरिये उन्हें आसानी से पता चल जाएगा कि वैन-बस में ड्राइवर कौन है। बस किस जिले की है, उसका नंबर क्या है और किस समय, कहां पर है।

स्मार्ट सिटी लॉन्च करने जा रही ‘भरोसा’ एप

बच्‍चों को लेकर पैरेंट्स को हर वक्‍त फिक्र बनी रहती है। खासकर तब जब वे स्‍कूल जाते हैं। बड़ी संख्‍या में बच्‍चे स्‍कूल बसों में विद्यालय जाते हैं। इन स्‍कूल बसों को लेकर अक्‍सर शिकायतें भी आती हैं। कभी बच्‍चे जगह कम होने की बात करते है तो कभी ओवरस्‍पीडिंग की। इन सभी को देखते हुए लखनऊ में स्मार्ट सिटी कंपनी बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक एप लॉन्च करने वाली है।जिसका नाम ‘भरोसा’ प्रोजेक्ट है। इस एप के जरिए अभिभावकों की टेंशन दूर होने वाली है।इस एप के जरिये उन्हें आसानी से पता चल जाएगा कि वैन-बस में ड्राइवर कौन है। बस किस जिले की है, उसका नंबर क्या है और किस समय, कहां पर है।

कमांड कंट्रोल सेंटर से रखी जाएगी निगरानी

बताते चले की स्मार्ट सिटी कंपनी 60 लाख रुपये की लागत से ‘भरोसा’ प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी। जिसमे स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर से स्कूली बसों, वैन की निगरानी रखी जाएगी। सोमवार को स्मार्ट सिटी बोर्ड ने करीब 75 करोड़ रुपये के 20 प्रोजेक्टों को हरी झंडी दिखाई है। मंडलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता मिली है, जिसे लेकर ‘भरोसा’ प्रोजेक्ट मंजूर किया गया।

एप से ड्राइवर-हेल्पर का पूरा रिकॉर्ड लिया जाएगा

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह इस प्रोजेक्ट के तहत इन सभी वैन व बसों में डिवाइस लगवाकर उसे स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा जहां से उसमे निगरानी रखी जाएगी। शहरवासी एक एप से इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए स्कूलों से बसों, वैन का नंबर, ड्राइवर-हेल्पर का पूरा रिकॉर्ड लिया जाएगा।

Exit mobile version