स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच मुफ्त, जल्द लॉन्च होगी Realme 11 Pro Series स्मार्टफोन, जानें खूबी

Realme 11 Pro Series Launching In India

REALME कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन पर काम करते हुए लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। आगामी 8 जून को Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ मॉडल को Realme 11 Pro Series के तहत मार्केट में लाया जाने वाला है।  कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर पेश कर दिया है। वहीं अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है।

Realme 11 Pro Series Price In Hindi

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया है। लेकिन एक टिप्सटर ने स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के बारें में कई खुलाला किया है। बता दें इच्छुक ग्रहाक को  इस हैंडसेट के साथ Realme Watch 2 Pro फ्री में दी जाएगी इस वॉच की कीमत 4,499 रुपये है। लेकिन ग्राहक को ये बिल्कुल मुफ्त में दी जा रही है। फिलहालल 8 जून से फोन को प्री बुकिंग के लिए पेश किया जा रहा है। ऐसे में अगर  आप भी एक नया फोन लेने का प्लान कर रहे थे तो इस फोन को प्री बुक कराने का ऑप्शन रख सकते है। वहीं मुफ्त स्मार्टपवॉच को क्लेम करने के लिए भी आपको 8 जून से लेकर के 14 तक के समय में हैंडसेट की प्री बुकिंग करवानी होगी जिसके बाद आप इस फ्री गिफ्ट का लुत्फ उठा पाएंगे

Realme 11 Pro Series Specifications in hindi

 

 

Exit mobile version