Sonipat: मस्जिद में नमाज अदा कर रहे लोगों पर हथियारों से हमला, बच्चों और महिलाओं सहित कई घायल, गांव में फैला तनाव

हरियाणा के सोनीपत में गांव सांदल कलां में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हथियार से लैस होकर कुछ दबंगों घरों में बनी एक छोटी मस्जिद में नमाज अदा कर रहे गांव के लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान नमाज अदा कर रहे करीब 15 लोगों जख्मी हो गए। घायलों में कई महिलाएं भी शामिल है। कई लोगों की हालत गंभीर है, जिनका नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नमाजियों पर हथियारों से हमला

बता दें कि सोनीपत के खरखोदा में रामनवमी पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मस्जिद पर झंडा फहराने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब गांव सांदल कलां में नए मामले ने तुल पकड़ लिया। जहां गांव के कुछ दबंगों ने हथियारों से लैस होकर गांव के एक मकान में बनी छोटी सी मस्जिद में पहुंचकर रमजान की नमाज अदा कर रहे नमाजियों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। उन्होंने मस्जिद में भी तोड़फोड़ की।

इस दौरान लोगों ने हमलावरों की तस्वीरें अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मामले सूचना मिलते ही डायल 112 और सोनीपत बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

गांव में फैला तनाव

इस बीच मौलवी मोहम्मद कौशर और अन्य नमाजियों ने बताया कि जब वह नमाज अदा कर रहे थे, उस वक्त गांव के ही कुछ युवकों ने उनपर हमला कर दिया। सभी नमाजियों को बुरी तरह पीटा गया है। जिसमें छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। इस वारदात के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। घटना की गंभीरता को समझते हुए गांव में पुलिस की तैनाती कर दी है। वहीं वारदात को लेकर सोनीपत पुलिस का अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

Exit mobile version