Kanpur Nikay Chunav: जीत की खुशी में सपा उम्मीदवार के छलके आंसू, फूट- फूटकर रोया

कानपुर के बेगमपुरवा वार्ड से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जीत हासिल करने के बाद सपा का प्रत्याशी अकील शानू खुशी के मारे फूट-फूटकर रोने लगा। जीत के बाद अकील ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से जीत की कोशिश कर रहा था, अब जाकर उसे कामयाबी मिली।

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव का आज परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहा है। जैसे परिणाम सामने आ रहा है वैसे कोई प्रत्याशी खुश नजर आ रहा है तो कोई हताश। इसी बीच कानपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है बता दें कि बेगमपुरवा वार्ड से जीत हासिल करने वाले सपा का प्रत्याशी अकील शानू खुशी के मारे फूट-फूटकर रोने लगा।

जैसे ही अकील को जीत की खबर लगी पहले तो उसे इस बात का विश्वास नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद में जोर-जोर से रोने लगा। अकिल ने यह चुनाव वार्ड 102 से जीता। कहा जा रहा है कि अकील पिछले 15 सालों से जीत रे लिए संघर्ष कर रहा ता। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अकली ने रोते हुए कहा कि बहुत संघर्ष के बाद जीत हासिल हुई है।

बता दें की अकली सानू ने बेगमपुरवा से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया था। वह पिछले काफी समय से जीत की कोसिश में जुटा था। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी। मतगणना के बाद जब उसे जीत का सिंबल दिया गया तो पहले विश्वास नहीं हुआ। बाद में वह फूट-फूटकर रोने लगा. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Exit mobile version