हिजाब कंट्रोवर्सी पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने दिया बयान, कहा-“बच्ची जवान होने लगे तो हिजाब जरूरी”

Hijab controversy: समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने हिजाब मामले पर आपत्तिजनक बयान दिया है। शफीकुर्रहमान ने कहा कि बच्चियों पर नियंत्रण के लिए हिजाब जरूरी है। शफीकुर्रहमान यही नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा, इस्लाम कहता है जब बच्ची बड़ी होने लगे, जवान होने लगे तो उसे हिजाब में रहना चाहिए। शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा, इसलाम के मुताबिक हिजाब इसलिए भी जरूरी है कि बच्चियां कंट्रोल में रहे जिससे हालात भी संभले रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हिजाब पहनने से दूसरे लोग उन पर बुरी नजर नहीं डाल सकेंगे।

वहीं, उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने शफीकुर्रहमान के दिए इस बयान को बेतुका बताया है। उन्होंने कहा, ‘इसी सोच के कारण ही इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। आज जब वक्त तेजी से आगे बढ़ रहा है और लड़कियां हर क्षेत्र में किसी पुरुष से कम नहीं है वहां इस तरह के बयान परेशान कर देने वाले हैं।’ उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के बयान का विरोध होना चाहिए। ये बयान लड़कियों के मनोबल को गिराता है। बीजेपी प्रवक्ता बोले, ‘हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं समाजवादी के कई नेता बेटियों का मनोबल गिराने में लगे हैं।’

Exit mobile version