Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
ADIDAS ने Launch की TEAM INDIA की नई जर्सी, वानखेड़े स्टेडियम में जाएंट साइज जर्सियों को ड्रोन से लटकाया, इंटरनेट पर वायरल हुईं तस्वीरें

ADIDAS ने Launch की TEAM INDIA की नई जर्सी, वानखेड़े स्टेडियम में जाएंट साइज जर्सियों को ड्रोन से लटकाया, इंटरनेट पर वायरल हुईं तस्वीरें

1 जून 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च हुई। बता दें इस बार भारतीय क्रिकेट टीम की ऑफिशियल किट स्पॉन्सर एडीडास कंपनी है। एडीडास के साथ BCCI का कांट्रेक्ट जून 2023 से मार्च 2028 तक का है। इसका मतलब ये है कि जून 2023 से मार्च 2028 तक भारतीय क्रिकेट टीम जितने भी मैच खेलेगे उनके लिए जर्सी एडीडास ही बनाएगा।

1 जून को एडीडास ने पहली बार अपने लोगो के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सभी फॉर्मेट की जर्सी लांच की। ये जर्सी लॉन्च खास इसलिए बना क्योंकि ये कोई आम जर्सी लांच नहीं था बल्कि ADIDAS ने इसके लिए काफी विशेष तैयारी कर रखी थी। बता दें कंपनी ने भारतीय टेस्ट, वनडे और टी20 इन तीनों जर्सियों को बेहर बड़े साइज में बनाया ये साइज इतने बड़े थे कि जब इन जर्सियों को ड्रॉन की मदद से वानखेड़े स्टेडियम में लटकाया गया तो कई लोगों को समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा है।

लोगों ने तस्वीरें लीं और इंटरनेट पर शेयर कर दीं। बाद में ADIDAS ने अपने ऑफिशियल पेज पर पूरी विडियो को शेयर करते हुए भारतीय टीम की तीनों फॉर्मेट की जर्सी लॉन्च की।

ADIDAS से पहले इस तरह का जर्सी लॉच पहले किसी भी कंपनी ने किसी भी टीम के लिए नहीं किया है। ये जर्सी लॉन्च काफी धमाकेदार रहा और अनोखे आइडिया के चलते देश-विदेश में इसकी काफी चर्चा भी हुई।

WTC FINAL से पहले हुआ जसी लॉन्च –

ऐडीडास की 3 स्ट्रिप वाली जर्सी में WTC FINAL भारतीय टीम का पहला मिशन है।

9-13 जून तक इंग्लैंड को ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियशिप का फाइनल खेला जाना है जिसके लिए भारतीय टीम लगातार तैयारियों में लगी हुई है। WTC FINAL से पहले ADIDAS ने चाहे भारत की तीनों फॉर्मेट की जर्सी लॉन्च कर दी हो लेकिन ICC WTC FINAL 2023 के लिए भारत की जर्सी थोड़ी अलग है जो विराट कोहली पहले नजर आए हैं।

WTC FINAL के लिए भारतीय टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk)।

स्टैंडबॉय प्लेयर्स

यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार

Exit mobile version