एशिया कप(Asia cup) 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मिली सात विकेट से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान(Mujeeb ur rahman) ने कहा कि उनकी योजना विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने की थी।
मुजीब ने मैच के बाद कहा,”मैं अपनी टीम और पूरे देश को बधाई दूंगा। मेरी ताकत नई गेंद से गेंदबाजी करना है। मैं पहले भी शारजाह में खेल चुका हूं। मेरी सारी योजना विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने की थी और यह मेरे काम आई।”
इस मुकाबले में मुजीब ने शुरूआत में तीन विकेट लेकर बांग्लादेशी शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से मौसद्दक हुसैन ने सर्वाधिक नाबाद 48 रन बनाए, जबकि महमुदुल्लाह ने 25 रन बनाए।
अफगानिस्तान की ओर से मुजीब ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिया। स्टार स्पिनर राशिद खान ने भी 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिया।
जवाब में अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। अफगानिस्तान की ओर से हजरतुल्लाह जजई ने 23, इब्राहिम जादरान ने नाबाद 42 और नजीबुल्लाह जादरान ने नाबाद 43 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन, मोसद्दक हुसैन और सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट लिया।