27 अगस्त से ऐशिया कप 2022 का आगाज होने जा रहा है, भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा। BCCI ने 8 अगस्त देर रात ऐशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूज 1 इंडिया पर हमने आपको एक दिन पहले जो 15 खिलाड़ियों की टीम बताई थी उसमें 2 बदलावों के अलावा BCCI ने हूबहू वही टीम जारी की है। इस टीम में 18 खिलाड़ी हैं विराट कोहली वापस आए हैं DK भी टीम का हिस्सा हैं और कुल मिलाकर टीम काफी शानदार लग रही है।
पिछली बार भारत और पाकिस्तान का Ancounter 24 अक्टूबर 2021 को T20 World cup में हुआ था। पाकिस्तान ने ये मैच एकतरफा अंदाज में जीता था भारत के गेंदबाज पाकिस्तान की सलामी जोड़ी तक को नहीं तोड़ पाए थे।
अब भारतीय टीम 28 अगस्त को भारत पिछली हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार लग रही है
चलिए अब आपको बताते हैं कि BCCI ने किन-किन खिलाड़ियों को ऐशिया कप 2022 के लिए चुना है।
सबसे पहले बल्लेबाजों की बात करते हैं – रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे वहीं केएल राहुल टीम के उपकप्तान चुने गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा टीप ऑर्डर में नजर आएंगे। विकेट कीपिंग के लिए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को चुना गया है वहीं ऑलराउंडरों की बात करें तो हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा टीम के मेन ऑलराउंजर होंगे।
गेंदबाजो पर नजर डालें तो काफी अच्छी लाइन अप देखने को मिलती है जिसमें भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल आर अश्विन और रवि बिश्नोई का नाम शामिल है।
इन 15 खिलाड़ियों के अलावा 3 खिलाड़ियों को BCCI ने स्टैंडबाई पर रखा है यानी वे भी इस स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं, ये तीन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर हैं।
तो इस लिस्ट में कुल 18 नाम हैं जिसमे विराट कोहली की टीम वापसी है, दिनेश कार्तिक की वापसी है और हार्दिक पांड्या की भी दमदार वापसी है। वहीं ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई ये 6 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो ऐशिया कप के टूर्नामेंट में पहली बार खेलेंगे।
तो कुलमिलाकर भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों और ऐक्सपीरियंस्ड खिलाड़ियों का बढिया मिश्रण देखने को मिलेगा। फिर से बता दें 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ भारत इस साल ऐशिया कप का अपना पहला मैच खेलेगा और जीत के साथ ही इस अभियान की शुरूआत करना चाहेगा।