Asia Cup: 30 अगस्त से होगी एशिया कप की शुरुआत, पाक से होगा भारत का पहला मुकाबला

30 अगस्त से होगी एशिया कप की शुरुआत, पाक से होगा भारत का पहला मुकाबला

30 अगस्त से होगी एशिया कप की शुरुआत, पाक से होगा भारत का पहला मुकाबला

नई दिल्ली। एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त यानी कल होने वाली है. पहला मुकाबला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं अगर टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच की बात करें तो टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है.

50 ओवर के फॉर्मेट में होगा एशिया कप टूर्नामेंट

इस बार एशिया कप का टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा. ये बड़ा टूर्नामेंट एशिया के सभी क्रिकेट टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल होने वाला है. सबसे खास बात ये है कि ये टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा. ऐसे में भारत के अलावा सभी एशियाई टीमों के लिए एशिया कप के जरिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का मौका होगा.

13 मैचों के टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को

बता दें कि एशिया कप टूर्नामेंट में सभी टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से तो वहीं फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की सोच इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को जीतकर अपने नाम करने पर होगा. ऐसा करने से टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ेगा, जो उसको अगले वर्ल्ड कप जीतने में सहायता प्रदान करेगा.

2 सितंबर को भारत का सबसे महत्वपूर्ण मैच

गौरतलब है कि करीब 20 दिनों तक चलने वाले एशिया कप का सबसे महत्वपूर्ण मैच भारत को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. ये मैच 2 सितबंर को खेला जाएगा. एशिया में अगर टीम इंडिया को किसी टीम से खतरा है तो वो है पाकिस्तान. ऐसे में टीम इंडिया के कोच एवं क्प्तान एशिया कप में पाकिस्तान पर जीत हासिल करके अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेंगे और फिर टूर्नामेंट को भी अपने नाम करने की कोशिश करेंगे.

Exit mobile version