Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच 8 मई को भले ही सीजफायर की घोषणा हुई हो, लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव अब भी बना हुआ है। इस तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को मौखिक रूप से सूचित किया है कि भारत आगामी पुरुष एशिया कप 2025 में न तो हिस्सा लेगा और न ही इसकी मेजबानी करेगा।
वुमन इमर्जिंग एशिया कप भी रद्द
भारत की महिला इमर्जिंग टीम ने भी आगामी एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है, जो अगले महीने श्रीलंका में आयोजित होना था। भारत की अनुपस्थिति के चलते महिला इमर्जिंग एशिया कप को रद्द कर दिया गया है।
टूर्नामेंट के भविष्य पर संकट
अब मेन्स एशिया कप 2025 के आयोजन को लेकर भी संशय गहरा गया है। टूर्नामेंट पर अंतिम निर्णय एसीसी की आगामी बैठक में लिया जाएगा। एसीसी की मौजूदा अध्यक्षता पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं।
सूत्रों के अनुसार, BCCI का यह रुख पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग-थलग करने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। चूंकि भारत-पाकिस्तान मैचों से ब्रॉडकास्टर्स को बड़ा मुनाफा होता है और भारत के बाहर होने से टूर्नामेंट की मार्केट वैल्यू घट सकती है, ऐसे में आयोजन की संभावना क्षीण हो जाती है।
एसीसी के पांच सदस्य और राजस्व मॉडल
ACC के पाँच पूर्ण सदस्य हैं: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान। टेलीविजन ब्रॉडकास्ट से हुई कमाई का 15% हिस्सा इन पांचों को मिलता है, जबकि बाकी राशि एसोसिएट और संबद्ध देशों के बीच बांटी जाती है।
यह भी पढ़ें : आज है आवेदन की आखिरी मौका, जानें कितनी मिलती है…
ICC इवेंट्स में भी बदलेगी रणनीति
BCCI पहले ही आईसीसी को पत्र लिखकर अनुरोध कर चुका है कि भारत और पाकिस्तान को भविष्य के ICC टूर्नामेंट्स के ग्रुप चरणों में एक साथ न रखा जाए। 2023 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे, लेकिन सुपर-4 का एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। उस टूर्नामेंट में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।
महिला वर्ल्ड कप में होगा आमना-सामना?
हालांकि महिला क्रिकेट में दोनों देश एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 भारत में 26 सितंबर से 2 नवंबर के बीच खेला जाना है, जिसमें पाकिस्तान ने क्वालिफाई कर लिया है। हालांकि, पाकिस्तान भारत में खेलने को लेकर असमर्थता जता चुका है, और इस पर अब न्यूट्रल वेन्यू को लेकर अंतिम निर्णय बाकी है।