World Cup: भारत को बड़ा झटका, चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

भारत को बड़ा झटका, चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी photo

नई दिल्ली. 5 अक्टूबर से क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है. वर्ल्ड कप शुरु होने से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को अब बड़ा झटका लगा है. दरअसल स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट की वजह से इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब उनके जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है.

वर्ल्ड कप ठीक पहले अश्विन की टीम में वापसी

बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी. इन्होंने 22 की औसत से 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. ऑफ स्पिनर अब तक कुल 115 एकदिवसीय मुकाबला खेल चुके हैं. वनडे सीरीज से पहले इन्होंने जनवरी 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था.

वर्ल्ड कप के लिए भारत आई पाकिस्तानी टीम

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 साल बाद भारत का दौरा किया है. इससे पहले पड़ोसी मुल्क की टीम ने साल 2016 में भारतीय सरजमीं का दौरा किया था. लेकिन अब 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए ये एक बार फिर यहां आ रहे हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल

19 नवंबर को होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 साल बाद भारत का दौरा किया है. इससे पहले पड़ोसी मुल्क की टीम ने साल 2016 में भारतीय सरजमीं का दौरा किया था. लेकिन अब 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए ये एक बार फिर यहां आ रहे हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

वनडे वर्ल्ड कप के भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.

Exit mobile version