नई दिल्ली. 5 अक्टूबर से क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र सिंह चहल को जगह नहीं मिली है. चहल आईसीसी के पिछले तीन टूर्नामेंट से टीम का हिस्सा नहीं बने हैं. इस बार भी चयन नहीं होने पर उनका दर्द छलका है. उन्होंने टीम स्क्वॉड का सदस्य नहीं बनने पर बड़ा बयान दिया है. युजवेंद्र सिंह चहल को आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- सिंधिया को टिकट नहीं देने पर कांग्रेस ने BJP पर कसा तंज
टी-20 के बाद वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर
बता दें कि युजवेंद्र चहल सबसे पहले 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बने थे. इसके बाद 2022 वर्ल्ड कप के लिए युजवेंद्र सिंह चहल को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इस दौरान वो एक भी मुकाबला भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाएं. अब 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी वो टीम से बाहर हैं. भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनने पर उन्होंने कहा है कि अब तो हमें बाहर होने की आदत सी हो गई है. ऐसी घटनाएं जिंदगी का हिस्सा होती हैं.
युजवेंद्र सिंह चहल ने ये कहा
युजवेंद्र सिंह चहल ने आगे कहा कि, ‘ मुझे पता है कि सिर्फ 15 खिलाड़ी ही टीम का हिस्सा हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक वर्ल्ड कप है. यहां पर टीम स्क्वॉड के लिए 17 से 18 खिलाड़ियों को हिस्सा नहीं सकते. मेरे जिंदगी का सिर्फ एक ही उद्देश्य है, और वो है हमेशा आगे बढ़ते रहना. दरअसल कुछ फैसले आपके हाथ में नहीं होते हैं. गौरतलब है कि युजवेंद्र सिंह चहल भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी हैं. वहीं भारतीय पिच पर क्रिकेट में इनकी बादशाहत चलती है. ‘