Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IPL 2022 वानखेड़े में चेन्नई और मुंबई का होगा आमना-सामना

IPL 2022 वानखेड़े में चेन्नई और मुंबई का होगा आमना-सामना

CSK vs MI IPL 2022 Match Prediction : आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें इस बार इस लीग में औंधे मुंह गिर गईं  है. अब दोनों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का चांस नहीं है लेकिन फिर भी गुरुवार को अपने सम्मान में दोनों जब मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी तो भी लड़ाई अपने चरम पर होगी.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और उसकी कड़ी प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियन्स (MI) दोनों के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह बीता और दोनों ही टीमें इसे शायद कभी याद नहीं करना चाहेंगी.

IPL 2022  का 59वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 12 मई गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके के पास प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का फिर भी मौका है लेकिन एमआई प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है. चेन्नई को अगर प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहना है तो उनको मुंबई के खिलाफ ज़रूर जीतना होगा. वहीं एमआई चेन्नई को हराकर पहले मैच का बदला लेना चाहेगी.

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट:

वानखेड़े की लाल मिट्टी वाली पिच बल्लेबाज़ी के लिए ज़्यादा कारगर साबित हुई है, लेकिन साथ ही यहां गेंदबाज़ों का भी दबदबा देखने को मिलता है. यहां गेंदबाज़ों को अच्छा उछाल मिलता है जिसके चलते बल्लेबाज़ों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा वानखेड़े में छोटी बाउंड्री होने की वजह से बल्लेबाज़ों को काफी फायदा मिलता है. तो ऐसा कहा जा सकता है कि यह पिच गेंदबाज़ो से ज़्यादा बल्लेबाज़ों के हित में रहती है.

छोटी बाउंड्री होने की वजह से इस मैदान पर 180 रन का टोटल भी छोटा लगता है. वानखेड़े में टोटल को डिफेंड करना आसान काम नहीं है. साथ ही अगर इस मैदान के आंकड़े उठा कर देखें तो चेज़ करने वाली टीम को यहां ज़्यादा सफलता मिलती है. इसलिए सीएसके और एमआई के मैच (CSK vs MI) में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाज़ी करने के पक्ष में रह सकती है.

(By: ABHINAV SHUKLA)

Exit mobile version