नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। 2024 भूले-बिसरे गीत बना। ऑन-बान और शान के साथ नए साल 2025 का शंखनाद हो गया। भारत के अलावा पूरी दुनिया में नववर्ष की धूम हैं। लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं तो वहीं आस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के अंदर भी हलचल तेज है। मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद गौतम गंभीर बहुत ‘गंभीर; हैं। बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगारक भी उदास हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सिडनी के मैदान में भारतीय टीम की बागडोर जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस मुकाबले में आराम दिया सकता है। दोनों प्लेयर के स्थान पर शुभमन गिल और सरफराज को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं ऐसी चर्चा भी है कि 2025 में टीम इंडिया के कई मशहूर क्रिकेटर्स क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
ये खिलाड़ी ले सकते हैं रिटायरमेंट
भारतीय टीम ने नए साल का जश्न आस्ट्रेलिया की धरती पर मनाया। मेलबर्न में मिली हार के बाद सीनियर खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ी खबर लीक हुई है। बताया जा रहा है कि सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दे सकती है। इनकी जगह शुभमन गिल और सरफराज को मौका मिल सकता है। चर्चा ये भी है कि आर अश्विन के सन्यास लेने के बाद 2025 में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिक्य रहाणे, इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेस को बाय-बाय कह सकते हैं। अगर 2024 की बात करें तो डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, जेम्स एंडरसन और रविचंद्रन अश्विन सहित कई खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर का अंत किया। जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा।
रोहित शर्मा ने बनाए सिर्फ 31 रन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर – गावस्कर सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। रोहित शर्मा पिछले 7 टेस्ट मैचों रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी रोहित कुछ खास नहीं कर पाए थे। रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट शतक इसी साल खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जड़ा था। हिटमैन ने पिछले 14 पारियों में 11.07 के औसत से सिर्फ 155 रन बनाया है, जिसमें एक साथ और 1 अर्धशतक भी मौजूद है।रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में कुल 31 रन बनाए हैं। रोहित ने पांच पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से 31 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है।
रोहित शर्मा कर सकते हैं सन्यास का एलान
इसी के बाद से रोहित के संन्यास लेने की खबरों को बल मिला है और माना जा रहा है कि अगर भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका तो सिडनी टेस्ट रोहित के करियर का अंतिम टेस्ट मैच हो सकता है। रोहित शर्मा का 2024 में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ना ही उनकी बल्लेबाजी में वो दम नजर आया और ना ही अपनी कप्तानी में वे रंग में दिखें। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 की शुरुआत में सिडनी में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के बाद 37 वर्षीय रोहित बड़ा फैसला ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित ने 67 टेस्ट में 4301 रन बनाए हैं। उनके नाम 12 शतक दर्ज है।
रवींद्र जडेजा भी कह सकते गुड बाय
भारत के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में है। 36 वर्षीय जडेजा ने इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। वहीं अब माना जा रहा है कि वे 2025 में क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट से विदाई ले सकते हैं। 2024 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 79 टेस्ट में 3331 रन बनाए और 323 विकेट झटके है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा अपना आखिरी टेस्ट मैच सिडनी ग्राउंड में खेलेंगे। बताया जा रहा है कि सिडनी के बाद वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
चेतश्वर पुजारा कर सकते हैं रिटयारमेंट का एलान
चेतश्वर पुजारा ने कभी कोई टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेला। वहीं आखिरी वनडे उन्होंने 2014 में खेला था। लेकिन वे 2011 से लेकर 2023 तक लगातार भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते रहे। 36 वर्षीय पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था। इसके बाद से वे टीम इंडिया से बाहर हैं। भारत के लिए 103 टेस्ट में 7195 रन बनाने वाले पुजारा भी नए साल में क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं। पुजारा भारत और आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीवी पर कमेंट्री कर रहे हैं। दौरे से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि शाएद पुजारा को टीम में लिया जाए। पर बीसीसीआई ने उनके नाम पर विचार नहीं किया।
अजिंक्य रहाणे भी ले सकते हैं बडा निर्णय
36 साल के अजिंक्य रहाणे हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहद शानदार फॉर्म में दिखे थे। लेकिन टीम इंडिया से वे लंबे समय से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में खेला था। इसके बाद से वे टेस्ट टीम से बाहर हैं। अजिंक्य रहाणे भी 2025 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट पर बड़ा फैसला ले सकते हैं। रहाणे ने 85 टेस्ट में 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
इशांत शर्मा 2023 से चल रहे बाहर
भारत के लिए 430 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट झटक चुके इशांत शर्मा ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था। इसके बाद से 36 साल के इशांत भारतीय टीम से दूर है। साल 2024 खत्म हो चुका है अब देखना होगा कि इशांत अपने करियर पर नए साल में क्या फैसला लेते हैं। जानकार बताते हैं कि इशांत आने वाले दिनों में टेस्ट मैच को गुड बाय कह सकते हैं।