Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
क्या PM Modi ने बनाया रविंद्र जड़ेजा का करियर? खुद जड़ेजा ने किया 2010 की घटना का जिक्र और खोला राज

क्या PM Modi ने बनाया रविंद्र जड़ेजा का करियर? खुद जड़ेजा ने किया 2010 की घटना का जिक्र और खोला राज


इस वक्त भारतीय टीम में रविंद्र जड़ेजा से बेहतर ऑलराउंडर नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जड्डू को यहां तक पहुंचाने में कहीं ना कहीं धोनी के साथ-साथ पीएम मोदी का भी हाथ है, और इनसबका खुलासा भी खुद जड़ेजा ने किया है।

जडेजा पिछले कुछ समय से चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, अगले महीने बांग्लादेश दौरे से वह टीम में वापसी करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा की कमी खली थी। वह भारत के लिए अब तक 60 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी20 खेल चुके हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और धोनी से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया। जिससे कई लोग ऐसा मान रहे हैं कि मानो देश के मौजूदा प्रधानमंत्री ने जड़ेजा के लिए सिफारिश की हो।

एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए जडेजा ने कहा- मैं पहली बार पीएम मोदी से 2010 में अहमदाबाद में मिला था। तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोटेरा स्टेडियम में हमारा मैच दक्षिण अफ्रीका से था। माही भाई (धोनी) उस वक्त हमारे कप्तान थे। उन्होंने मुझे प्रधानमंत्री से मिलवाया। मोदी साहब ने खुद बोला कि ये (जडेजा) तो अपना लड़का है, ध्यान रखना। आप स्पेशल महसूस करते हैं जब इतने बड़े कद का व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से ऐसा कहता है। जब उन्होंने यह कहा तो मुझे वास्तव में बहुत अच्छा लगा।

कई लोग ऐसा मान रहे हैं जैसे मोदी जी ने वाकई धोनी से जड़ेजा की सिफारिश की हो लेकिन ऐसा कतई नहीं है क्योंकि जड़ेजा उस वक्त टीम में नए से ही थे लेकिन अपने खेल से अपनी जगह वे बना चुके थे और टीम के कप्तान धोनी भी जड़ेजा की प्रतिभा पर पूरा भरोसा करते थे, ये धोनी का भरोसा ही था कि उतार-चढाव वाले समय में भी जड़ेजा ने हार नहीं मानी और लगातार अपने खेल को अच्छा किया और आजतक भारतीय टीम के लिए नंबर 1 ऑलराउंडर बने हुए हैं।

आईपीएल 2022 के दौरान जडेजा को सीएसके की कप्तानी से हटाए जाने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फ्रेंचाइजी और जडेजा के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। जडेजा ने सोशल मीडिया से चेन्नई से जुड़े सारे पोस्ट डिलीट भी कर दिए थे। लेकिन कहते हैं ना कि वक्त धीरे-धीरे सारे जख्म भर देता है, चेन्नई सुपर किंग्स और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच भी सबकुछ ठीक हो गया। सीएसके ने इस साल जडेजा को रिटेन किया है। हालांकि, रिटेन होने के बाद अब जडेजा ने सीएसके को लेकर पोस्ट किया और लिखा- अब सब ठीक है।

जडेजा अब बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे। अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए वह टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक होंगे। साथ ही वह इस बार आईपीएल में चेन्नई को चैंपियन बनाने की कोशिश भी करेंगे क्योंकि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है।

Exit mobile version