हाल ही में नेशनल टीम में धमाकेदार वापसी करने वाले भारतीय टाम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक दिवसीय फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं, भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ऐसा होने के संकेत दिए हैं।

बता दें हाल ही में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था और कहा था कि आज के दौर में एक खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना बेहद मुश्किल है। स्टोक्स के रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई और कई खिलाड़ियों ने माना कि व्यस्त शेड्यूल के चलते खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से थक रहे हैं, ऐसे में अन्य खिलाड़ी भी ODI क्रिकेट का दामन छोड़ सकते हैं, इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व स्टार गेंदबाज वसीम अकरम ने तो ICC से ODI क्रिकेट खत्म करने की मांग भी की थी।
क्या बोले शास्त्री –

भारत के पूर्व हेट कोच रवि शास्त्री का मानना है कि 2023 में भारत में होने वाले ODI विश्व कप के बाद हार्दिक पांड्या ODI फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं, शास्त्री के मुताबिक 28 वर्षीय हार्दिक पांड्या T20 खेल पर अधिक ध्यान देने के लिए ऐसा करेंगे। इसके अलावा रवि शास्त्री ने ये भी कहा कि केवल हार्दिक ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ी भी अपना पसंदीदा फॉर्मेट चुनना शुरू कर देंगे,जिसके वे हकदार हैं।
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि ‘टेस्ट क्रिकेट हमेंशा महत्वपूर्ण बना रहेगा’