Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक रहेंगे उपलब्ध, कहा-"वर्ल्ड कप जीतना है टारगेट"

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक रहेंगे उपलब्ध, कहा-“वर्ल्ड कप जीतना है टारगेट”

नई दिल्ली: पिछले वर्षो में हार्दिक की फिटनेस कुछ ख़ास नहीं रही थी। उनका वर्ल्ड कप और पिछले साल होने वाले IPL में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। लेकिन हाल ही में हार्दिक पंड्या ने यह खुलासा किया है की अब वो अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उपलबध रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा है की अब उनकी वापसी क्रिकेट में 2022 में ही होगी और वो IPL में अहमदाबाद के कप्तान के रूप में नियुक्त हुए हैं। इसके अलावा टीम ने राशिद खान और शुभमन गिल को भी अपने साथ जोड़ा है। IPL में इस बार 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं।

ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर- नवंबर में होना है। भारत और पाकिस्तान को एक बार फिर एक ही ग्रुप में रखा गया है। पंड्या 2021 में फिनटेस के चलते गेंदबाजी नहीं कर सके थे। हार्दिक ने कहा, ‘मेरी तैयारी टी-20 वर्ल्ड कप समय पूरी तरह से तैयार रहने को लेकर चल रही है। सारी ट्रेनिंग और प्लानिंग इसी को ध्यान में रखकर हो रही है। मैं देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं। IPL 2022 मुझे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एक मंच प्रदान करेगा। मेरी पूरी तैयारी भारतीय टीम और वर्ल्ड कप के लिए है।’

2015 से हार्दिक ने अपने IPL के करियर को शुरुआत किया था और वह तब से मुंबई इंडियंस के लिए ही खेल रहे थे लेकिन हाल ही में होने वालें IPL के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें रेटाइन नहीं किया। अब वह नई टीम अहमदाबाद के कप्तान के रूप में खेलेंगे इसी में उनके कप्तानी की भी परीक्षा होगी।

(उज्ज्वल चौधरी)

Exit mobile version