12 जुलाई से शुरु हुई भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट केलर कमाल करने वाले भारत के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी(ICC) की एक दिवसीय रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में बुमराह ने 7.2 ओवर डाले जिसमें से 3 ओवर मेडिन किए, इसके अलावा इन 7.2 ओवरों में उन्होने 19 देकर 3 विकेट लिए। इश शानदार स्पैल के बाद ICC ODI रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को 5 पायदान का फायदा हुआ है और अब वे लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है। बोल्ट की मौजूदा एक दिवसीय रैंकिंग 712 है वहीं बुमराह की रैंकिंग 718 हो गई है।
बुमराह का नाम उन 3 गेंदबाजों में शामिल है जो टेस्ट और वनडे दोनो फॉर्मेट की ICC रैंकिंग में टॉप 10 में है।
पहले टेस्ट में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड –
भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई को खेले गए पिछले साल की टेस्ट सीरीज के पांचवे और आखरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने तब वर्ल्ड रिकॉड बना दिया था जब स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जड़ दिए थे। ये वही स्टुअर्ट ब्रॉड थे जिनके ओवर में 2007 T20 विश्व कप में युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे।
इतना ही नहीं इस मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ही टीम की कमान संभाल रहे थे।
T20 विश्व कप में होगा भारत को फायदा –
पहले ODI मैच में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम की कमर तोड़ देने वाले जसप्रीत बुमराह के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लगता है कि इस लय के साथ T20 विश्व कप में भारत की टीम के लिए वे बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।