भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जारी है, 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में शुरूआती 2 मैचों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया है। पहले और दूसरे टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का मनोबल किस कदर टूट गया है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टीम के कप्तान पैट कमिंस दूसरे टेस्ट में हार के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे। इससे ये भी पता चलता है कि सीरीज के बाकी बचे दोनों मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया कुछ खास सीरियस नहीं है। पैट कमिंस के बाद टीम की कमान उप कप्तान स्टीव स्मिथ संभालेंगे।
कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया का नुकसान –
टीम का नायक होने के साथ-साथ पैट कमिंस मुख्य गेंदबाज भी थे और सीरीज में पहले ही ऑस्ट्रेलिया 2-0 से पीछे चल रहा है ऐसे में कप्तान के साथ साथ मुख्य गेंदबाज का यूं टीम को बीच मजधार में छोड़ जाना ऑस्ट्रेलिया को काफी भारी पड़ सकता है। बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च को शुरू होगा, यह मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें स्टीव स्मिथ कंगारू टीम की अगुवाई करने नजर आएंगे।
एक के बाद एक झटकों से परेशान है ऑस्ट्रेलिया-
ये पहली बार नहीं है जब इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई बुरी खबर आई हो इससे पहले टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंजरी के चलते बाकी बचे दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे। यानी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में टीम के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगी कि टीम किस तरह बाकी के मैच खेलती है।
बता दें 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच कों भारत ने नागपुर में एक पारी और 132 रनों से जीता था इसके बाद दिल्ली में भारत ने 6 विकेट से दूसरे टेस्ट मैच पर कब्जा कर सीरीज को लगभग एकतरफा कर दिया है।