भारत और इंग्लैड के बीच 7 जुलाई से T20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में 3 मैच हैं, जो टीम 3 में से 2 मैच जीत जाती वह टीम इस सीरीज को अपने नाम करेगी।
पहले मैच में भारतीय टीम की तरफ से शानदार खेल दिखाया गया, भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 148 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत ने मैच को 50 रनो के बड़े अंतर से जीत लिया था।

आज इस सीरीज़ का दूसरा मैच खेला जाना है लेकिन जीत के आ रही भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकता है।
बदलाव का कारण किसी खिलाड़ी का खराब फॉर्म नहीं बल्कि वो खिलाड़ी हैं जो पहले T20 में उपलब्ध नहीं थे।
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी –
1 जुलाई से खेला गया पांचवा Rescheduled टेस्ट मैच 5 जुलाई को खत्म हुआ था और 7 जुलाई को दोनों टीमों को पहला T20 मैच खेलना था जिस कारण भारत ने अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम दे दिया इनमें ऋषभ पंत,जसप्रीत बुमराह,विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल था। इन खिलाड़ियों को पहले T20 में आराम दिया और दूसरे T20 में ये चयन के लिए उपलब्ध होगें।
बड़ी ही साफ समझ आने बात है कि अगर ये दिग्गज खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे तो कुछ युवा खिलाड़ियों को इनके लिए जगह खाली भी करनी पड़ेगी।
इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी –
पहले T20 से भारतीय टीम के साथ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर रहे अर्शदीप सिंह को एक ही मैच के लिए टीम में चुना गया था, तो उनकी छुट्टी तो पक्की है। अर्शदीप के साथ ही फिलहाल टीम की ओपनिंग कर रहे ईशान किशन और ऑल राउंडर अक्षर पटेल की भी टीम से छुट्टी हो सकती है।