Ind vs Eng 2022: 1 जुलाई से एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा था जिसे 5 जुलाई को इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत लिया। पहली पारी में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 416 रन बनाए थे.
वहीं इंग्लैंड की टीम मात्र 284 रन बना पाई और भारत के लिए सब ठीक चल रहा था और लग रहा था कि भारत इस मैच को आराम से जीत जाएगा लेकिन मैच की दूसरी पारी ने सब पलट कर रख दिया, दूसरी पारी में भारतीय टीम मात्र 245 रनों पर ढ़ेर हो गई और इंग्लैंड की ओर से जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी मैदान पर टिक गई और कोई भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को नहीं तोड़ पाया जिस कारण दोनों ही
खिलाड़ियो ने ना केवल शतक जड़ा बल्कि 7 विकेट से इस मैच को भी जीत लिया। दूसरी पारी में रूट और बेयरस्टो दोनों ही नाबाद रहे और दोनों ने क्रमश: 142 और 114 रन बनाकर टीम को विजयी बनाया।
दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने 3 विकेट तो गिरा दिए लेकिन उसके बाद रूट और बेयरस्टो में से किसी एक को वे अंत भी आउट नहीं कर सके।
इन तीन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से हारा भारत-
आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि भारत की हार के लिए किन 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन जिम्मेदार हो सकता है –
1.विराट कोहली –
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से 2019 को बाद से कोई शतक नहीं आया है और यह सिलसिला इस मैच में भी जारी रहा, कोहली मैच की दोनों पारियों में टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होने पहली पारी में मात्र 11 रन रन बनाए वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 20 रनों की शिरकत ही कर पाए। विराट ने 2 पारियों में कुल 39 रन बनाए जिलकी वजह से अन्य खिलाड़ियो पर अतिरिक्त प्रेशर आया और टीम लोर गई।
2.हनुमा विहारी –
इस बेहर आवश्यक मैच में हनुमा विहारी 3 नंबर पर भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे मगर बेहद खराब प्रदर्शन के कारण वे अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। विहारी ने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 11 रन
बनाए यानी 2 पारियों में मात्र 39 रन ही विहारी बना सके जिस कारण टीम के कुल रन कम पड़ गए और इंग्लैंड ने दूसरी पारी में आसानी से मैच जीत लिया।
3.शुभमन गिल-
भारतीय टीम के लिए पारी की शुरूआत करने वाले शुभमन गिल इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे जिस कारण शायद ही वे हमें आगे कभी टेस्ट में भारत की तरफ से ओपनिंग करते नजर आएं। गिल ने पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में केवल 4 ही रन बनाए यानी कुल दो पारियों में गिल मात्र 21 रन ही बना पाए। गिल के फ्लॉप होने के बाद टीम के अन्य खिलाड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाए जिसका खामियाजा भारत को ये मैच गंवाकर भुगतना पड़ा।