आज भारत ओर वेस्ट इंडीज के बीच T20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। पहले शेड्यूल के मुताबिक भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे मैच शुरू होना था लेकिन समय पर खिलाड़ियों का सामान मैदान पर ना पहुंचने के कारण मैच को 2 घंटे की देरी से शुरू करने की बात सामने आई थी पर अब एक बार फिर से मैच को आगे बढाया गया है। नए समय के अनुसार अब यह मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा और रात 10:30 पर टॉस किया जाएगा। बता दें अपने निर्धारित समय से ये मैच 3 घंटे देरी से शुरू होगा। देरी सो शुरू होने के कारण ओवरों में भी कटौती की जा सकती है।
भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20 सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 की बढत बनाए हुए है। सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को खेला गया था जिसे भारत ने 68 रनों के बड़े अंतर से जीता था।
बता दें पिछला मुकाबला त्रिनिदाद में खेला गया था और त्रिनिदाद से सेंट किट्स के मैदान पर खिलाड़ियों का सामान समय पर नहीं पहुंचाया गया जिस कारण दूसपे टी20 में देरी हो रही है।
इस मैदान पर पहली बार खेलेगी भारतीय टीम-
सेंट किट्स के बैसेतेरे मैदान पर जहां वेस्ट इंडीज की टीम का अच्छा खासा रिकॉर्ड है वहीं टीम इंडिया इस मैदान पर पहली बार खेलेगी। कैरेबियाई टीम ने इस मैदान पर 10 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं जिनमें से 6 मैचों में उन्हें जीत मिली वहीं 2 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा, इसके अलावा 2 मुकाबले बेनतीजा रहे।