नई दिल्ली। भारत क्रिकेट टीम को अपना अगला मुकाबला पड़ोसी मुल्क नेपाल के खिलाफ खेलना है. एशिया कप में भारत और नेपाल दोनों टीमों का ये दूसरा मुकाबला होगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग-11 में रख सकते हैं.
टीम इंडिया में फिट होना चाहेंगे सूर्यकुमार
भारत और नेपाल के बीच मुकाबला पेलेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जो कि बेनतीजा रहा था. इस बड़े मैच में सूर्यकुमार यादव को टीम स्क्वॉड से बाहर रखा गया था. लेकिन अब नेपाल के खिलाफ इनकी वापसी हो सकती है. क्योंकि इसी साल वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है, ऐसे में कप्तान रोहित और कोच राहुल सूर्यकुमार को टीम इंडिया में फिट होने का मौका देंगे.
बेनतीज रहा भारत-पाक महामुकाबला
बता दें कि एशिया कप का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच का नतीजा बेनतीजा रहा है. दरअसल टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहली इनिंग खत्म होने के बाद मैदान में बारिश होने लगी और पाकिस्तान की बैटिंग की शुरुआत नहीं हो सकी. ऐसे में भारत-पाक मुकाबला बेनतीजा रहा.
ग्रुप ए में पाकिस्तान टॉप पर
गौरतलब है कि भारत-पाक महामुकाबला बेनतीजा रहने के कारण दोनों टीमों के 1-1 अंक मिले. इसी के साथ पॉइंट टेबल पर पाकिस्तान टीम टॉप पर पहुंच गई और एशिया कप के दोनों ग्रुपों के टॉप-4 में शामिल हो गई. भारत, पाकिस्तान और नेपाल तीनों ग्रुप-ए की टीमें हैं. इस ग्रुप में पाकिस्तान ने दो मैच खेले हैं और एक में जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहने के कारण उस मुकाबले के भी 1 अंक मिले हैं. पाक 3 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल के टॉप पर काबिज है. दूसरे नंबर पर एक पॉइंट के साथ भारत है. जबकि तीसरे नंबर नेपाल है. अगर दूसरे टेबल की बात करें तो इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है. इसमें श्रीलंका 2 पॉइंट के साथ के साथ टॉप पर, दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान जबकि तीसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम काबिज है.